kieron pollard reaches out to say sorry to fan after hurting her in live match video viral

Kieron Pollard: मेजर क्रिकेट लीग 2024 का रोमांच धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। 21 जुलाई को लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच टूर्नामेंट का 19वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले के दौरान एमआई के बल्लेबाज किरोन पोलार्ड ने एक ऐसा झन्नाटेदार शॉट जड़ा, जो कि सीधा एक गर्ल फैन के हाथों में जा लगा। इसके बाद खुद बल्लेबाज (Kieron Pollard) इस महिला के पास गए और उसको महरम लगाते दिखे। इस मामले का वीडियो एमआई न्यूयॉर्क ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।

Kieron Pollard के शॉट से महिला फैन हुई चोटिल

  • मेजर लीग क्रिकेट के 19वें मुकाबले में लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर एमआई न्यूयॉर्क के कप्तान किरोन पोलार्ड ने पहले बल्लेबाजी के लिए लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स को न्योता दिया।
  • इसके बाद टीम 130 रन पर ही ऑलआउट हो गई। जवाब में एमआई न्यूयॉर्क ने 134 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। हालांकि, एमआई की पारी के दौरान एक फैन के साथ हादसा हो गया।
  • दरअसल, हुआ ये कि 15वें ओवर में लॉस एंजल्स नाइट राइडर्स की ओर से स्पेंसर जॉनसन आए, उनके इस ओवर में लगातार तीन छक्के जड़कर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने सनसनी मचाई दी।

Kieron Pollard के जेस्चर ने जीता सभी का दिल

  • ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने पहला छक्का जमाया, जो कि गेंदबाज के सिर के ऊपर से मैदान के बाहर चला गया। दूसरा सिक्स स्क्वायर लेग के ऊपर से लगाते हुए गेंद को स्टैंड में भेजा।
  • हालांकि, इसके बाद जब किरोन पोलार्ड ने मिड विकेट के ऊपर से  छक्का जड़ा तो गेंद स्टैंडस में एक महिला फैन के हाथ में जा लगी। दरअसल, वहां फैन झण्डा लहरा रही थी और इसी दौरान गेंद उसके दाहिने कंधे पर लगी।
  • ऐसे में मैच खत्म होने के बाद किरोन पोलार्ड इस महिला फैन के पास पहुंचे और अपने शॉट के लिए माफी मांगी। साथ ही उस शख्स को अपना ऑटोग्राफ भी दिया। इसके बाद उन्होंने फैन के पति के साथ सेल्फ़ी ली।

Kieron Pollard की टीम ने जीता मैच

  • मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स की पारी 130 रनों पर ही सिमट गई। जवाब में एमआई न्यूयॉर्क ने बल्लेबाजी में धमाल मचा दिया।
  • 17 ओवर में ही टीम ने 134 रन बना दिए और मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम किया। इस दौरान कप्तान किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के बल्ले ने जमकर आग उगली।
  • उन्होंने 275 के स्ट्राइक रेट से 33 रन बनाए। उनके अलावा निकोलस पूरन के बल्ले से 28 गेंदों में 35 रन निकले। इन दोनों की तूफ़ानी पारी ने एमआई को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें: धोनी ने कर लिया संन्यास का आखिरी फैसला, खुद खोजा CSK के लिए तगड़ा विकेटकीपर

यह भी पढ़ें: ना DC ना KKR इस टीम के हेड कोच बने राहुल द्रविड़, IPL 2025 में संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी