IND vs WI: Kieron Pollard के नाम हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दूसरे विंडीज कप्तान

author-image
Mohit Kumar
New Update
Kieron Pollard

IND vs WI: भारत बनाम वेस्ट इंडीज वनडे सीरीज (ODI Series) के पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। क्रिकेट के खेल में किसी भी बल्लेबाज के लिए शून्य रन पर आउट होने से ज्यादा शर्मनाक वाक्य नहीं हो सकता है। हर बल्लेबाज अपनी पारी की शुरुआत में संभल कर खेलने की चेष्टा करता है। लेकिन कई बार पिच पर आंखे जमाए बिना ही पहली गेंद पर ही बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता देखना पड़ता है।

ODI में पोलार्ड के नाम हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड

Kieron pollard

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेले जा रहे पहले वनडे (ODI Match) मैच में वेस्ट इंडीज टीम सिर्फ 176 रन बना कर ऑल आउट हो गई है। इस मैच में वेस्ट इंडीज टीम के कप्तान कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) अपनी पारी की पहली गेंद पर ही क्लीन बोल्ड हो गए अपने वनडे करियर में तीसरी बार पोलार्ड (Kieron Pollard) गोल्डन डक का शिकार बने हैं। भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल ने अपनी लाजवाब फिरकी गेंद से कायरन पोलार्ड का विकेट उड़ा दिया था।

आपको जानकार हैरानी होगी कि वनडे फॉर्मैट में सबसे ज्यादा वेस्ट इंडीज टीम मे खिलाड़ी ही गोल्डन डक का शिकार हुए हैं। इसके साथ ही पोलार्ड (Kieron Pollard) ने सबसे ज्यादा बार बतौर वेस्ट इंडीज कप्तान गोल्डन डक पर आउट होने का रिकॉर्ड बना लिया है, हालांकि जेसन होल्डर उनके इस रिकॉर्ड में उनकी साथ ही खड़े हैं। ये दोनों ही बल्लेबाज बतौर कप्तान 3-3 बार वनडे मैचों (ODI Match) में गोल्डन डक का शिकार हुए हैं।

इन टीमों के सबसे ज्यादा बल्लेबाज हुए गोल्डन डक का शिकार

किरोन पोलार्ड

अगर वनडे (ODI) फॉर्मैट की बात करे तो इस फॉर्मैट के इतिहास में वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी ही सबसे ज्यादा गोल्डन डक का शिकार हुए हैं। अबतक वेस्ट इंडीज टीम के 218 खिलाड़ी पहली गेंद पर आउट हुए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्तान टीम है, पाकिस्तान के 214 खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए हैं । इसके बाद श्रीलंका टीम के 208 खिलाड़ी वनडे में गोल्डन डक पर आउट हुए हैं।

west indies team Kieron pollard IND vs WI 2022 IND vs WI 2022 ODI series