भारत के खिलाफ सभी मुकाबले हार कर भी खुश हैं पोलार्ड, खुद बताई इसकी वजह

author-image
Rahil Sayed
New Update
Kieron Pollard

वेस्टइंडीज़ ने भारतीय दौरे पर काइरन पोलार्ड (Kieron Pollard) की कप्तानी में खेली गई वनडे और T20I सीरीज़ को बुरी तरह गंवाया है. भारत में खेले गए कुल 6 मुकाबलों में से वेस्टइंडीज़ एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई, जोकि काफी निराशाजनक है. हालांकि पोलार्ड वनडे सीरीज़ में चोट के चलते 2 मुकाबले नहीं खेल पाए थे, जिसमें कैरेबियाई टीम की कमान निकोलस पूरन के हाथों में थी. ऐसे में वनडे सीरीज़ और T20I सीरीज़ में सारे मुकाबले हारने के बाद भी काइरन पोलार्ड (Kieron Pollard) अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हैं.

भारत में सभी मुकाबले हारने के बाद भी क्यों खुश हैं Kieron Pollard?

Kieron Pollard

आपको बता दें कि भारत ने वेस्ट इंडीज़ को वनडे सीरीज़ के साथ-साथ T20I सीरीज़ में भी क्लीन स्वीप किया है, जो भारतीय टीम के लिहाज़ से बहुत ही अच्छा प्रदर्शन है, लेकिन दूसरी ओर विंडीज़ टीम की नज़रों से देखें तो ये चिंता का विषय है, हालांकि वेस्टइंडीज़ के कप्तान काइरन पोलार्ड के शब्दों से ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि ये उनके लिए चिंता का विषय है. कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने कल मैच के बाद वर्चुअल संवाददाता से सम्मलेन में बातचीत करते हुए कहा कि,

"हां हम 3-0 से हार गये लेकिन खिलाड़ियों ने जुझारूपन दिखाया. मुझे नहीं लगता हमें अपमानित महसूस करना चाहिए. हम हार से खुश नहीं हैं. हम मैच जीतने की कोशिश कर रहे हैं."

दूसरे T20I मुकाबले में वेस्टइंडीज़ भारत से केवल 8 रनों से हारा. निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल की अर्धशतकीय पारी ने लगभग टीम को मैच जितवा ही दिया था, लेकिन अंत में भुवनेश्वर कुमार का अनुभव भारत के लिए एक बार फिर काम में आया. ऐसे में पोलार्ड ने आगे कहा कि,

"इससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जीत और हार के बीच के मामूली अंतर का पता चलता है. इससे गेंदबाजी या बल्लेबाजी में गलतियों के अंतर का पता चलता है. आखिरी ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करना ऐसा क्षेत्र हैं जिस पर हमें काम करने की जरूरत है. जहां तक पहले 15 ओवर की बात है तो हमें लगता है कि हम जैसा चाहते थे वैसा प्रदर्शन किया."

निकोलस पूरन और सूर्यकुमार यादव की जमकर की प्रशंसा

Kieron Pollard

भारतीय दौरे पर चाहे वेस्टइंडीज़ के लिए कुछ ठीक ना रहा हो, लेकिन फिर भी उनके हक में एक चीज़ ज़रूर गई है, वो है निकोलस पूरन का फिर से एक बार ज़बरदस्त फॉर्म में आना. बता दें कि निकोलस पूरन ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की T20I सीरीज़ में 61.33 की ज़बरदस्त एवरेज से बल्लेबाज़ी करते हुए 184 रन बनाए हैं. पूरन ने तीन मैचों में लगातार भारत के खिलाफ 3 अर्धशतक जड़े हैं. ऐसे में अपने ताबरतोड़ खिलाड़ी की फॉर्म को लेकर पोलार्ड (Kieron Pollard) ने कहा कि,

"मेरा मानना है कि यह अच्छी सीरीज रही. खिलाड़ियों ने जिम्मा संभाला. हम अच्छी प्रगति कर रहे हैं और चीजों के व्यवस्थित होने में थोड़ा समय लगेगा.’ उन्होंने कहा, ‘निकोलस ने बेजोड़ प्रदर्शन किया. उसने निरंतरता दिखायी. वह युवा खिलाड़ी और हम चाहते हैं कि वह निरंतर अच्छा प्रदर्शन करे. वह अब भी सीख रहा है."

वहीं भारत के सूर्यकुमार यादव भी इस T20I सीरीज़ में जमकर चमके हैं. उन्होंने इस सीरीज़ में 200 के स्ट्राइक रेट के आसपास से बल्लेबाज़ी करते हुए 107 रन बनाए हैं. साथ ही वे इस सीरीज़ में "मैन ऑफ़ द सीरीज़" भी रहे हैं. ऐसे में अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के साथी सूर्यकुमार यादव के इस ज़बरदस्त प्रदर्शन के संबंध में पोलार्ड (Kieron Pollard) ने कहा कि,

"सूर्य विश्वस्तरीय खिलाड़ी है. मुझे उसके साथ मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलने का मौका मिला है. वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी बल्लेबाज उनसे सीख ले सकते हैं."

Nicholas Pooran IND vs WI Suryakumar Yadav Kieron pollard IND vs WI 2022