वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से है जिनके नाम का इंटरनेशनल क्रिकेट में डंका बजता है। उनके बूते वेस्टइंडीज ने क्रिकेट की दुनिया में खलबली मचाई और 2 बार टी20 विश्वकप अपने नाम किया। एक बार फिर खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट का सुरूर सिर चढ़ने को तैयार है। क्योंकि 6 महीने बाद वेस्टइंडीज और USA में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने वाल है। लेकिन इससे पहले किरोन पोलार्ड ने वेस्टइंडीज का साथ छोड़ दिया है।
Kieron Pollard को मिली बड़ी जिम्मेदारी
विश्व भर की तमाम क्रिकेट टीमों की नजर अब सिर्फ टी20 विश्वकप 2024 पर होने वाली है। 6 महीने से भी कम बचे समय का इस्तेमाल करते हुए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। इसमें सबसे आगे गतविजेता इंग्लैंड नजर आ रही है। क्योंकि उन्होंने वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड को सलाहकार कोच बना दिया है। टेलीग्राफ की खबर के अनुसार इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक के लिए ऑलराउंडर के साथ करार किया है। हालांकि इसको लेकर बोर्ड और खुद पोलार्ड (Kieron Pollard) की ओर से आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।
मुंबई इंडियंस में भी कोचिंग करते हैं Kieron Pollard
किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) को टी20 क्रिकेट का लिजेंड माना जाता है, इसमें कोई शक नहीं है। अपने चरम पर किसी भी गेंदबाज की कुटाई करने का दम रखने वाला ये खिलाड़ी अब कोचिंग में भी जलवा बिखेर रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे सफल फ्रेंचाईजी मुंबई इंडियंस ने उन्हें बतौर बैटिंग कोच जिम्मेदारी दी हुई है और इंग्लैंड का सलाहकार कोच बनना किरोन पोलार्ड की शख्सियत को मजबूत करता है।
फॉर्म में लौट चुकी है वेस्टइंडीज
इसके साथ ही आपकी बता दें कि हाल ही में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। जिसमें मेजबानों ने अंग्रेजों को 3-2 से मात दी है। वैसे भी साल 2023 में कैरिबियाई खिलाड़ी अपने पुराने अंदाज में नजर आए हैं क्योंकि इस टीम ने इंग्लैंड से पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका को भी टी20 सीरीज में मात दी है।
यह भी पढ़ें - मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ दिलचस्प जानकारियां