किसी भी देश की घरेलू लीग को यदि किसी देश के बल्लेबाज चार चाँद लगाते हैं वे हैं कैरीबियन खिलाड़ी यानी वेस्टइंडीज के खिलाड़ी. वर्तमान में चल रही बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी यही देखने को मिला है. वेस्टइंडीज के आल राउंडर खिलाड़ी कायरान पोलार्ड ने एक नये इतिहास को जन्म दिया. यह कारनामा उन्होंने ढाका डायमंड्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए 'खुलना टाईटन्स' के खिलाफ किया.
19 गेंदों में मारा अर्धशतक-
पोलार्ड ने ढाका डायमंड्स की ओर से खेलते हुए केवल 19 गेंदों में ही अर्धशतक जमा दिया. जब वह बल्लेबाजी के लिए उतरे तो टीम का स्कोर 41 रन पर 5 विकेट था, लेकिन पोलार्ड ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया. आउट होने से पहले पोलार्ड ने 24 गेंदों में 229.17 के स्ट्राइकरेट से 55 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में पोलार्ड ने 3 चौके और 6 छक्के लगाए.
दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने पोलार्ड-
पोलार्ड ने सिर्फ 19 गेंदों पर ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोककर चौथी बार 20 से कम गेंदों में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. साथ ही पोलार्ड अब दुनिया के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं, जिनके नाम 4 बार 20 से कम गेंदों में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. पोलार्ड के अलावा न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कलम के नाम भी 4 बार 19 से कम गेंदों में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है.
मैच भी कराया टीम के नाम-
पोलार्ड ने घातक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को विपरीत परिस्थितियों में भी मैच को उसके नाम करा दिया. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि एक समय ढाका की टीम 41 रन पर 5 विकेट खोकर जूझती हुई नजर आ रही थी, लेकिन पोलार्ड ने मैदान पर आते ही मैच का पासा पलट दिया और अपनी टीम को मैच में वापस ले आए.
पोलार्ड के 24 गेंदों में 55 रनों की पारी और जबकि आखिर में जहरुलू इस्लाम के 39 गेंदों में 45 रनों की पारी की बदौलत ढाका ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद से पहले मैच अपने नाम कर लिया.