T20 क्रिकेट के वो 5 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने 20वें ओवर में जड़ें हैं सबसे ज्यादा छक्के

author-image
पाकस
New Update
cpl

क्रिकेट की दुनिया के सबसे छोटे प्रारूप T20 में बल्लेबाज हमेशा से ही हावी रहते हैं, जो बड़े से बड़ा स्कोर आसानी से बनाने की पूरी कोशिश करते हैं। वैसे भी T20 क्रिकेट में बल्लेबाज को ज्यादा गेंदें खेलने के लिए तो मिलती नहीं हैं, ऐसे में पहली गेंद से ही हर एक को तेजी से ही रन बनाने की कोशिश करनी होती है। साथ ही यह भी बता दें कि T20 क्रिकेट में सिर्फ एक-दो रन से नहीं बल्कि छक्के चौकों से ही ज्यादा बात बनती है।

 पहला ओवर हो या फिर आखिरी गेंद को सीधे सीमारेखा के ही पार भेजने की कोशिश करते हैं बल्लेबाज। वैसे बता दें  कि पहले ओवर से ज्यादा आपाधापी तो अंतिम ओवर में होती है, जहां सबसे ज्यादा छक्के लगाए जाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने राष्ट्रीय टीम व फ्रेंचाइजी टीम, दोनों को ही मिलाकर T20 क्रिकेट के अंतिम ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।

अंतिम ओवर में इन बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा T20 छक्के

5. आंद्रे रसेल (36 छक्के)

publive-image

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के सबसे तेजी से रन बनाने और बीच में विकेट लेने वाले खिलाड़ी की बात होती है तो वेस्टइंडीज के आलराउंडर आंद्रे रसेल का नाम सबसे पहले लिया जाता है। यह खिलाड़ी ना सिर्फ अपनी राष्ट्रीय टीम बल्कि आईपीएल और सीपीएल में भी अपनी फ्रेंचाइजी टीमों के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। 

बता दें कि अभी तक रसेल ने कुल राष्ट्रीय टीम के लिए व फ्रेंचाइजी टीमों के लिए कुल 382 T20 मैच खेले हैं और इन मैचों में उनके बल्ले से 2 शतक व 25 अर्धशतकों के साथ 6405 रन निकले हैं। साथ ही बता दें कि इस दौरान आंद्रे ने 169.66 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है। रसेल ने इन मैचों में 510 छक्के लगाए हैं। जिनमें से उन्होंने कुल 75 बार 20वां ओवर खेला है और इनमें 36 छक्के जड़े हैं।

4. डेविड मिलर (51 छक्के)

miller t20

दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज और स्पिन गेंदबाजी में माहिर डेविड मिलर भी इस सबसे छोटे प्रारूप में बल्ले से झंडे गाड़ चुके हैं। वैसे बल्लेबाजी के साथ-साथ उन्होंने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया था, लेकिन विकेट एक भी नहीं ले सके। लेकिन, जब हाथ में बल्ला आता है तो वो गेंद को सीमाँरेखा के पार ही भेजने की कोशिश में लगे रहते हैं।

बता दें कि अभी तक डेविड मिलर ने दक्षिण अफ्रीका के साथ ही अपनी फ्रेंचाइजी टीमों के लिए बल्लेबाजी करते हुए कुल 349 T20 मैच खेले हैं। इन मैचों में उनके बल्ले से 138.19 के स्ट्राइक रेट व 34.93 की औसत के साथ 7616 रन निकल चुके हैं। इन रनों के लिए उन्होंने 332 छक्के भी लगाए हैं। वैसे बता दें कि इस दौरान मिलर ने कुल 65बार बीसवां ओवर खेला है, जिनमें 51 छक्के उनके नाम दर्ज हैं।

3. डेरेन सैमी (62 छक्के)

sammy ipl t20

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और आलराउंडर खिलाड़ी डेरेन सैमी ने राष्ट्रीय टीम व फ्रेंचाइजी टीमों को मिलाकर कुल 17 टीमों के लिए खेल चुके हैं। वैसे बता दें कि आईपीएल और सीपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अभी तक कुल मिलकर वो 320 T20 मैचों में शिरकत कर चुके हैं। जिनकी 269 पारियों में 6 अर्धशतकों व 138.39 के स्ट्राइक रेट के साथ 3918 रन बना चुके हैं।

डेरेन समी ने अभी तक इन रनों के लिए 253 चौके और 237 छक्के लगाए हैं। जिनमें से 62 छक्के तो सिर्फ अंतिम ओवर (20वां) में ही आए हैं। इन छक्कों के लिए सैमी ने कुल 99 ओवर खेले हैं। समी के आलराउंडर प्रदर्शन का पता इसी से चलता है कि उन्होंने इन सभी टी20 मैचों में 7.93 की इकॉनमी के साथ कुल 160 विकेट लिए हैं। 

2. महेंद्र सिंह धोनी (64 छक्के)

ms dhoni

पूर्व भारतीय कप्तान और बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को सबसे बेहतरीन मैच फिनिशर माना जाता है। राष्ट्रीय टीम के साथ ही फ्रेंचाइजी टीमों के लिए आमतौर पर छठे और सातवें स्थान पर बल्लेबाजी करते हैं और अंत तक टीम को जीत दिलवा कर ही दम लेते हैं। भारतीय टीम को T20 विश्वकप और अपनी फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल जितवा चुके धोनी ने अभी तक कुल 343 टी20 मैच खेले हैं। 

इन मैचों में वो 303 पारियां खेल चुके हैं और 134.69 के स्ट्राइक रेट व 38.47 की औसत के साथ 6887 रन बना चुके हैं। इस दौरान धोनी ने 474 चौके और 304 छक्के लगाए हैं। इन मैचों में से 100 बार अंतिम ओवर में उन्होंने बल्लेबाजी की है और इस दौरान उनके बल्ले से 64 छक्के निकल चुके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उनकी विकेट के पीछे की क्षमता से कुल 196 कैच व 84 स्टंप भी कर चुके हैं।

1. कीरोन पोलार्ड (92 छक्के)

Mumbai Indians

विश्व क्रिकेट के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड ने हर मैच में सिर्फ आतिशी बल्लेबाजी ही की है, सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान गेंद से भी कमाल दिखाते हुए 300 विकेट भी लिए हैं। बता दें कि पोलार्ड ना सिर्फ वेस्टइंडीज के कप्तान बने हैं, बल्कि आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के भी सबसे जरुरी खिलाड़ी बन चुके हैं। पोलार्ड 2008 से अभी तक कुल 566 T20 मैच खेले हैं।

इन मैचों की 502 पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी की है। बता दें कि कीरोन ने इन मैचों में 152.69 के स्ट्राइक रेट और 31.61 की औसत के साथ अभी तक दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 11223 रन बनाए हैं। बता दें कि इस दौरान उन्होंने कुल 708 चौके और 758 छक्के लगाए हैं। जिनमें से 92 छक्के तो पोलार्ड ने अंतिम ओवर में ही लगाए हैं। साथ ही यह भी बता दें कि उन्होंने इन छक्कों के लिए 136 ओवर खेले हैं।

महेंद्र सिंह धोनी डेविड मिलर आंद्रे रसेल टी20 क्रिकेट कीरोन पोलार्ड