VIDEO: सेमीफाइनल में चेन्नई को रौंदकर पोलार्ड ने स्टेडियम में उड़ाया विरोधियों का मजाक, नाच-नाच कर येलो जर्सी वालों को जमकर चिढ़ाया

author-image
Pankaj Kumar
New Update
kieron pollard and dwayne bravo funny video in major league cricket 2023 gone viral

MLC 2023: अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट अपने आखिरी पड़ाव पर पहुँच चुकी है. 31 जुलाई को इस लीग का फाइनल सिटल ऑर्कस और एमआई न्यूयॉर्क के बीच खेला जाना है. 29 जुलाई को एमआई न्यूयॉर्क और टेक्सास सुपरकिंग्स के बीच दूसरा क्वालिफाइंग मैच खेला गया जिसमें एमआई न्यूयॉर्क ने टेक्सास सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हराकर मेजर लीग क्रिकेट 2023 (MLC 2023) फाइनल में जगह बनाई.

मैच के बाद दोनों टीमों के दिग्गज खिलाड़ी या यूं कहें कि टी 20 इतिहास के दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) और ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को एक साथ मस्ती करते देखा गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

मस्ती करते दिखे ब्रावो और पोलार्ड

MLC 2023- Kieron Pollard and Dwayne Bravo funny video gone viral

ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) और किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) का ज्यादातर समय एक साथ गुजरता है क्योंकि दुनियाभर में खेली जाने वाली टी 20 लीग में ये खिलाड़ी खेलते हैं. टीम बेशक अलग होती है लेकिन इनकी यात्रा साथ चलती रहती है. यही वजह है कि इन दोनों ऑलराउंडर्स में गहरी दोस्ती है और ये अक्सर हंसी मजाक करते हुए देखे जाते हैं.

IPL और अन्य कई टी 20 लीग में हम इन दोनों का दोस्ताना व्यवहार कई बार देख चुके हैं. 20 जुलाई को MCL 2023 में भी ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के साथ मस्ती करते और छेड़ते हुए दिखे. पोलार्ड की टीम जीती थी इसलिए वे ब्रावो को छेड़ रहे थे. बता दें कि किरोन पोलार्ड एमआई न्यूयॉर्क तो ड्वेन ब्रावो टेक्सास सुपरकिंग्स की तरफ से खेल रहे हैं.

किरोन पोलार्ड MI में रहा है शानदार करियर

Kieron Pollard Kieron Pollard

किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) T20 क्रिकेट के बेहतरीन और सबसे सफल ऑलराउंडर्स में से एक के रुप में पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं. ये बैटिंग ऑलराउंडर जब अपने रंग में होता है तो फिर दुनिया का कोई भी गेंदबाज इसे रोक नहीं पाता. भारतीय क्रिकेट फैंस अनेकों बार IPL में इनके आक्रामक रुप को देख चुके हैं.  किरोन पोलार्ड टी 20 इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में एक हैं. 2006 से टी 20 खेल रहे पोलार्ड ने अबतक 625 मैचों की 555 पारियों में 166 बार नाबाद रहते हुए 12,175 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं.

पोलार्ड टी 20 में 812 छक्के और 764 चौके लगा चुके हैं. छक्के लगाने के मामले में वे क्रिस गेल के बाद दूसरे नंबर पर हैं. इसके अलावा ये खिलाड़ी 312 विकेट भी चटका चुका है. टी 20 में किरोन पोलार्ड से ज्यादा रन क्रिस गेल और शोएब मलिक ने बनाए हैं. 14,562 रन बनाकर गेल पहले जबकि 12,528 रन बनाकर शोएब मलिक दूसरे स्थान पर हैं. पोलार्ड तीसरे नंबर हैं. वहीं सर्वाधिक सफल गेंदबाजों में वे 16 वें स्थान पर हैं. पोलार्ड IPL से संन्यास ले चुके हैं लेकिन दूसरी लीग में खेल रहे हैं.

ड्वेन ब्रावो का ऐसा रहा है आईपीएल करियर

Dwayne Bravo Dwayne Bravo

ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) भी टी 20 इतिहास के सबसे सफल और करिश्माई ऑलराउंडर्स में से एक हैं. वे बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. वेस्टइंडीज का ये खिलाड़ी टी 20 इतिहास का सबसे सफल गेंदबाज है. ड्वेन ब्रावो ने अपने करियर में 558 मैच खेले हैं जिसकी 528 पारियों में वे 615 विकेट ले चुके हैं.

वहीं बतौर बल्लेबाज 558 मैचों की 449 पारियों में 20 अर्धशतक लगाते हुए वे 6896 रन बना चुके हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 45 वें नंबर पर हैं. पोलार्ड की तरह ही ब्रावो भी IPL से संन्यास ले चुके हैं लेकिन अन्य टी 20 लीग में खेलते हैं.

ये भी पढ़ें- “मैं काव्या मारन को उदास नहीं…”, सुपरस्टार रजनीकांत को SRH की मालकिन की हो रही चिंता, खिलाड़ियों को लगाई जमकर फटकार

dwayne bravo Kieron pollard major league cricket 2023 MLC 2023