ICC T20 World cup 2021: सुपर-12 राउंड के चौथे दिन ग्रुप 1 का चौथा मुकाबला खेला गया. इस हाई- वोल्टेज मुकाबलें में कीरोन पोलार्ड(Kieron Pollard) की कप्तानी में खेल रही डीफेन्डिंग चैंपियन वेस्ट- इंडीज और साउथ अफ्रीका की टीमें(WI vs SA) आमने सामने हुई. दोनों ही टीमें अपना- अपना पहला मुकाबला हार के यहाँ आई थी. साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मुकाबला गवायाँ था. तो वही वेस्ट-इंडीज को इंग्लैंड के हाथों एक और हार का सामना करना पड़ा था.
आज के खेले गए मुकाबलें में साउथ अफ्रीका ने डीफेन्डिंग चैंपियन वेस्ट- इंडीज को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की. तो वही वेस्ट-इंडीज को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा.
वेस्ट-इंडीज को मिली लगातार दूसरी हार
टॉस हार कर पह्ले बल्लेबाजी करने उतरी डीफेन्डिंग चैंपियन वेस्ट- इंडीज के तरफ से ओपनर बल्लेबाज एविन लुईस(Evin Lewis) के अलावा कोई भी बल्लेबाज अपना दम नहीं दिखा पाया. जिसके कारण मजबूत बल्लेबाजी क्रम वाली वेस्ट- इंडीज़ 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना पायी. एविन लुईस (Evin Lewis) ने 35 गेंदों पर 3 चौके और 6 गगनचुम्बी छक्के की मदद से 56 रन बनाये. कप्तान पोलार्ड(Kieron Pollard) ने 26 रन बनाए
जवाब में साउथ अफ्रीका ने एडेन मार्कारम(Aiden Markarm) की 26 गेंदों पर 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत लक्ष्य को 10 गेंद बाकी रहते हुए ही 2 विकेट खोकर पूरा कर लिया और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की. तो वही वेस्ट-इंडीज को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद वेस्ट- इंडीज सेमीफाइनल में पहुचने की राह भी मुश्किल हो गयी है.
बल्लेबाजों को दिखाना होगा अच्छा खेल : Kieron Pollard
लगातार दूसरा हार झेलने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान वेस्ट- इंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने कहा कि,
हमने सम्मानजनक स्कोर नहीं खड़ा किया. मुझे लगा कि पहले छह ओवरों में हमें अच्छी शुरुआत मिली लेकिन मध्य ओवरों में विकेट गंवाने के बाद हम रनों की गति को बढ़ा नहीं पाए. सिमंस संघर्ष कर रहे थे लेकिन वह पूरी कोशिश कर रहे थे. मैं अपने खिलाड़ी का समर्थन करूंगा. रन रेट के बारे में सोचने से पहले हमें मैच जीतने होंगे. हमारे बल्लेबाज़ों को अच्छा खेल दिखाना होगा.