भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। विराट कोहली ने पिछले कुल 6 वनडे मैचों में 2 शतक भी जड़े हैं। ऐसे में विराट कोहली का उदाहरण लेते हुए एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपनी आप बीती सुना डाली है। पाकिस्तान के क्रिकेटर खुर्रम मंजूर ने एक बयान में कहा कि मेरा लंबी पारी खेलने का कनवर्जन रेट भारत के विराट कोहली से भी ज्यादा है।
खुर्रम ने खुद को बताया Virat Kohli से श्रेष्ट
पाकिस्तानी क्रिकेटर खुर्रम मंजूर ने खुद को कोहली (Virat Kohli) से श्रेष्ट करार करते हुए कहा कि लिस्ट ए यानि 50 ओवरों वाले क्रिकेट में मैंने प्रत्येक 5.68 पारी के बाद एक शतक लगाया है। इसके बाद भी मुझे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हमेशा इग्नोर करता है और मैं टीम से बाहर रखा जाता है। इस बातचीत में उन्होंने खुद को नंबर 1 बल्लेबाज भी करार किया। एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए खुर्रम मंजूर ने कहा,
“मैं खुद की तुलना कोहली से नहीं कर रहा हूं। लेकिन ये भी सत्य है कि 50 ओवर के क्रिकेट में जो भी बल्लेबाज विश्व में टॉप-10 में शामिल हैं। उसमें मैं ही नंबर वन हूं। मेरे बाद ही विराट कोहली का नंबर आता है। मेरा कनवर्जन रेट विराट कोहली से बहुत ज्यादा है। कोहली हर एक 6 वनडे पारी के बाद एक शतक लगाता है। जबकि मैं 5.68 पारी के बाद शतक ठोक रहा हूं।”
मैंने 48 पारी में 24 शतक लगाए हैं
क्रिकेटर खुर्रम मंजूर ने आगे कहा, “मैंने पिछली 48 पारियों में कुल 24 शतक लगाए हैं। साल 2015 से लेकर अब तक जिसने भी पाकिस्तान के लिए ओपनिंग भी की है। उन सबसे मैंने ज्यादा रन बनाए हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट में भी मैंने सबसे ज्यादा रन बनाए और शतक भी ठोका है। इसके बाद भी मुझको इग्नोर किया जाता है और किसी ने भी इसका प्रमुख कारण अब तक मुझे नहीं बताया है।”
कौन है खुर्रम मंजूर
आपको बताते चलें कि 36 वर्षीय खुर्रम मंजूर (Khurram Manzoor) दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अपने सात अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में कुल 236 रन बनाए हैं। जबकि 16 टेस्ट मैचों में महज 817 रन और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में मात्र 11 रन ही बनाए हैं। वहीं पाकिस्तान के लिए उन्होंने अपना पिछला मैच भारतीय टीम के खिलाफ ही साल 2016 में टी20 फॉर्मेट में मीरपुर में खेला था। जिसके बाद से वह अब तक पाकिस्तान की टीम से बाहर ही चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें - बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से कटेगा केएल राहुल का पत्ता! यह धाकड़ खिलाड़ी लेगा उनकी जगह, राहुल द्रविड़ ने कर दिया साफ