IND vs PAK: पाकिस्तान टीम को भारत आते ही मिली बड़ी धमकी, भारतीय सरकार ने लिया बड़ा एक्शन
Published - 29 Sep 2023, 11:41 AM

Table of Contents
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के खराब राजनीतिक संबंधों के बावजूद भी क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए भारत की सरजमीं पर पधार चुकी है. दोनों टीमों के बीच 14 अक्टूबर को हाई-प्रोफाइनल मुकाबले खेला जाना है. इस मैच को बाधित किए जाने को लेकर धमकियां दी जा रही है. जिससे मद्देमजर भारत सरकार (Indian Government) एक्शन में आ गई है.
IND vs PAK को बाधित करने की मिली धमकी
एशिया कप के बार एक बार फिर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का वर्ल्ड कप 2023 में आमना सामना होने जा रहा है. यह मुकाबला दोमों टीमों के बीच 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवन्त पन्नू ने इस मैच को बाधित करने के लिए प्री-रिकॉर्ड मैसेज भेजकर धमकी दी है. जिसके बाद अमदाबाद की पुलिस हरकत में आ गई है. अहमदाबाद पुलिस की साइबर सेल ने गुरपतवन्त पन्नू के खिलाफ मैच बाधा डालने की धमकी देने को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है.
भारत-पाक मैच में सुरक्षा रहेगी चाक-चौबंद
पाकिस्तान क्रिकेट टीम साल 2016 के बाद भारत आई है. जिनकी सुरक्षा में भारत सरकार कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले 14 अक्टूबर को मुकाबले खेला जाएगा, जिसके लिए भारत सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था में चार-चांद लगाने के लिए 4 हजार सुरक्षाकर्मियों का पुख्ता इंतजाम किया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सुरक्षा ऐसी है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता है
प्रैक्टिस मैच में 800 पुलिसकर्मी दें रहे हैं सरअंजाम
विश्व कप की शरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. उससे पहले हर टीम को 2-2 वार्मअप मैच खेलने हैं. पाकिस्तान टीम इन दिनों हैदराबाद में है. जहां वह दो सप्ताह से भी ज्यादा समय बिताएगी. जिसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए है. मैदान से लेकर होटल तक पुलिसा वालों का सख्त पैरा है. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला वार्म अप मैच खेला. खासकर इन दम मैचों के लिए 800 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है.
यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप 2023 के लिए BCCI ने देर रात किया नई 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, ये 6 खिलाड़ी अचानक हुए बाहर
Tagged:
World Cup 2023 Pakistan Cricket Team IND vs PAK