ब्रेकिंग न्यूज: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच हुआ रद्द! चौंकाने वाली वजह आई सामने

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs ENG: ब्रेकिंग न्यूज: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच हुआ रद्द! चौंकाने वाली वजह आई सामने

IND vs ENG: टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. 3 मैच खेले जा चुके हैं. भारत ने इनमें से 2 मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली है. सीरीज का तीसरा मैच रांची में खेला जाएगा. ये मैच 23 फरवरी शुक्रवार को खेला जाएगा. लेकिन इस मैच के रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है, जिसे वजह से ये मैच रद्द हो सकता है. वह वजह काफी डराने वाली है. क्या मामला आइये आपको बताय...

IND vs ENG चौथे मैच पर मंडराया आंतकी खतरा

 Gurpatwant Singh Pannu , Ind vs Eng , Team india , Khalistani terrorist

दरसअल भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG)के चौथे टेस्ट मैच जो रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. उसपर आतंकी खतरा मंडरा रहा है. सिख फॉर जस्टिस संगठन ने 23 फरवरी को होने वाले भारत-इंग्लैंड क्रिकेट मैच को रद्द करने की धमकी दी है. इसे लेकर उन्होंने झारखंड के नक्सलियों को उकसाया है.

साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भी हटने की धमकी दी गई है. इस मामले में रांची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और रांची डीसी राहुल सिन्हा खुद इस पर नजर बनाये हुए हैं. धमकी के ऑडियो-वीडियो की जांच की जा रही है. इस संबंध में रांची में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करायी गयी है.

वीडियो जारी कर दी धमकी

publive-image

मामले में दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने यूट्यूब पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें सीपीआई ने भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाले क्रिकेट टेस्ट मैच को रद्द करने की अपील की है. इससे झारखंड और पंजाब में हड़कंप मच गया.

इस वीडियो में गुरपतवंत सिंह पन्नू सीपीआई माओवादियों पर भड़कते हुए कह रहे हैं कि आदिवासियों की जमीन पर क्रिकेट खेलने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए. एफआईआर में यह भी कहा गया है कि ऐसे विवादित वीडियो से सरकार को भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि खराब करने की भी कोशिश की जा रही है.

कड़े हुए सुरक्षा के इंतजाम

वीडियो में उन्होंने इंग्लैंड टीम (IND vs ENG)को पीछे हटने की धमकी भी दी. थाने में दर्ज एफआईआर में साफ कहा गया है कि यह आतंकी कार्रवाई थी. धमकी के बाद स्टेडियम से लेकर होटलों तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. एयरपोर्ट से लेकर होटल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. एयरपोर्ट को भी सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है.

जाने कौन हैं गुरपतवंत सिंह पन्नू

जानकारी के लिए बता दें कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का जन्म 14 फरवरी 1967 को पंजाब में हुआ था. उसके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है जबकि एक भाई विदेश में रहता है। वह कभी कनाडा तो कभी अमेरिका में खुलेआम वहां रहने वाले हिंदुओं को धमकी दे रहा है. पन्नू ने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से कानून की पढ़ाई की.

पन्नू ने 2007 में 'सिख फॉर जस्टिस' नाम से एक संगठन बनाया था. जुलाई 2020 में भारत ने पन्नू को आतंकवादी घोषित किया था. भारतीय जासूसी एजेंसी का दावा है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर भारत में हथियारों की तस्करी और हिंसक गतिविधियों को बढ़ावा देती है.

IND vs ENG चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप

ये भी पढ़ें : कुलदीप यादव के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 होनहार खिलाड़ी, एक तो अश्विन जैसा है खतरनाक

team india Ind vs Eng