New Update
Team India: टी20 विश्व कप 2024 के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. जिसके बाद टी20 प्रारूप में युवा खिलाड़ियों को खुलकर मौके दिए जा रहे हैं. चयनकर्ता ने बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ यंग टीम को चुना ताकि ऐसे में प्लेयर्स को सामने लाया जा सके और टी20 विश्व कप 2026 में भारतीय टीम (Team India) का प्रतिनिधित्व कर सके.
ॉवहीं मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने लंबे समय से बाहर चल रहे एक खिलाड़ी को चांस दिया. जिसने अपने खराब प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट का दिल तोड़ दिया. अब भविष्य में मौके नहीं मिल पाएंगे.
Team India के इस खिलाड़ी ने किया निराश
- टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलना हर युवा खिलाड़ी की चाहत होती है. लेकिन, चंद किस्मत वाले ही होते हैं. जिन्हें स्क्वाड में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त होता है. मगर, कुछ प्लेयर्स ऐसे हैं जो मौको का फायदा नहीं उठा पाते हैं.
- वहीं 5 साल से टीम से बाहर चल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को शामिल किया. उन्हें बैक टू बैक 2 द्विपक्षीय सीरीज में चांस दिया गया.
- लेकिन, खलील ने अपनी खराब गेंदबाजी से नकारात्मक छवि चयनकर्ताओं के जहन में छोड़ी. जिसकी वजह से उन्हें अब भविष्य में चांस मिलने की संभावना कम दिख रही है.
श्रीलंका खिलाफ की खराब गेंदबाजी
- श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग-11 में शामिल किया गया. इस मैच में अच्छी गेंदबाजी कर खलील के पास हीरो बनने का पूरा मौका था. लेकिन, वह अपनी खराब गेंदबाजी की विलेन साबित हुए.
- खलील अहमद सटीक लाइनलेंथ पर बॉलिंग करते नहीं दिखें. उन्होंने 1 या 2 नहीं बल्कि पूरी 3 बॉल वाइड फेंकी. जिसके बाद कप्तान और कोच काफी परेशान नजर आए. खलील अपने कोटे का तीसरे ओवर कर रहे थे.
- इस दौरान उन्होंने अपने ओवर में वाइड बॉल की झड़ी लगा दी. जिसके बाद सिराज ने उनके पास जाकर समझाया तब जातकर उनका ओवर समाप्त हुआ.
- खलील ने 3 ओवरों में करीब 10 की इकॉनॉमी से खराब बॉलिंग करते हुए 28 रन लुटा दिए और कोई विकेट नहीं ले सके.
जिम्बाब्वे दौरे पर भी किया निराश
- शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे दौरे पर खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज में खलील अहमद को सीनियर गेंदबाज के रूप में स्क्वाड में शामिल किया गया. उन्हें गिल ने तीनों मैचों में मौका दिया. मगर वह काफी महंगे साबित हुए. बल्लेबाजों ने उनकी जमकर कुटाई की. बता दें कि खलील अहमद ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों में 3 विकेट ही लिए.
- खलील अहमद ने भारत के लिए 11 वनडे में 15 विकेट चटकाए तो 18 टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम 16 ही विकेट अपने नाम किए हैं.
यह भी पढ़े: IND vs SL वनडे सीरीज के लिए नई टीम का अचानक हुआ ऐलान, 27 साल के खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान