'मुझे विश्वास है कि ऋषभ पंत इस बार दिल्ली कैपिटल्स को उसका पहला खिताब जिताएंगे'

Published - 31 Mar 2022, 07:23 AM

'मुझे विश्वास है कि ऋषभ पंत इस बार दिल्ली कैपिटल्स को उसका पहला खिताब जिताएंगे'

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) ने कप्तान ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है. आईपीएल का 15वां सीजन खेला जा रहा है. आईपीएल के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स में मुंबई को हराकर जीत के साथ आगाज किया था. इस बार दिल्ली की टीम सबकी निगाहें रहेंगी. क्योंकि पिछले तीन सीजनों से दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई किया. जिसके चलते उन्हें इस साल आईपीएल2022 का खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. जिसे लेकर तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) ने अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

ऋभत पंत जीता सकते हैं IPL 2022 का खिताब

Rishabh-Pant and Khaleel Ahmed
Rishabh Pant and Khaleel Ahmed

तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) ने पिछले चार सीजन हैदराबाद की टीम के लिए खेले थे. इस साल खलील दिल्ली (Delhi Capitals) की टीम के लिए खेल रहे हैं. राजस्थान के इस तेज गेंदबाज को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.25 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा था. खलील अहमद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को करीब से जानते हैं.

क्योंकि खलील साल 2016 में अंडर -19 विश्व कप मे ऋषभ पंत वाली टीम का हिस्सा थे. ये दोनों खिलाड़ी साथ खेले थे. इसलिए खलील अहमद, ऋषभ पंत की सोच से अच्छी तरह वाकिफ हैं और उनके साथ एक अच्छा रिश्ता है. इसलिए खलील ने ने कहा कि पंत दिल्ली को आईपीएल का खिलाब दिला सकते हैं. खलील अहमद ने आगे कहा कि,

"मुझे विश्वास है कि दिल्ली कैपिटल्स इस बार अपना पहला खिताब जीतेगी. ऋषभ एक प्रतिभाशाली कप्तान हैं और दिल्ली के लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. मुझे यकीन है कि ऋषभ दिल्ली को अपनी पहली खिताबी जीत दिलाएगा.

खलील अहमद ने मुंबई खिलाफ की थी अच्छी गेंदबाजी

Delhi Capitals
IPL 2022 DC vs MI

आईपीएल 2022 का दूसरा मुकाबला 27 मार्च को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने शानदार 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 177 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स के सामने 178 लक्ष्य था.

इस मुकाबले को दिल्ली ने 4 विकेट से जीत लिया. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाई. क्योंकि उन्होंने पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए रन देकर दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.

Tagged:

IPL 2022 Delhi Capitals Delhi Capitals 2022 Khaleel Ahmed
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर