Khaleel Ahmed: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान के टोंक के खलील अहमद को इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में ने 5.25 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। Khaleel Ahmed भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हैं। अहमद का आईपीएल में बेस प्राइस 50 लाख रुपए रखी गई थी। खलील का यहां तक पहुंचने का सफर कठिनाइयों से भरा था। उनके पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे। इस वजह से क्रिकेट खेलने पर इनकी खूब पिटाई होती थी, लेकिन फिर भी खलील का क्रिकेट खेलने का जज्बा खत्म नहीं हुआ।
Khaleel Ahmed के बॉलर बनने का सफर
खलील अहमद का जन्म 5 दिसंबर 1997 को टोंक में हुआ था। उनके पिता उन्हे डॉक्टर बनाना चाहते थे। लेकिन खलील को अपना करियर क्रिकेट में बनाना था। पिता को शुरुआत में खलील के क्रिकेट खेलने से नफरत थी। उन्हें लगता था कि क्रिकेट में करियर नहीं है। लेकिन अब उनके पिता खुर्शीद, खलील की सफलता से खुश हैं। स्कूल के दिनों में अहमद का पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता था। खलील शुरुआत में टेनिस बॉल से क्रिकेट खेला करते थे। क्रिकेट को लेकर उनके पिता ने उन्हे पीटा भी था। लेकिन फिर भी उन्होंने क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा। खलील ने जहीर खान और इरफान पठान का एक्शन भी कॉपी किया था।
खलील का क्रिकेट को लेकर जुनून इतना बढ़ गया कि उन्होंने घर वालों की मर्जी के बिना चोरी-छिपे क्रिकेट एकेडमी ज्वॉइन कर ली। इस दौरान खलील की मुलाकात उनके कोच इम्तियाज अली खान से हुई थी। जिन्होंने खलील के घरवालों को समझाया और खलील को क्रिकेट की बारीकियां सीखने के लिए राजस्थान क्रिकेट एकेडमी में भेजा था।
Khaleel Ahmed का आईपीएल में प्रदर्शन
Khaleel Ahmed ने अपना आईपीएल डेब्यू मैच साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेला था। खलील को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के ग्यारहवें एडिशन के लिए 3 करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं, अब इस साल खलील को बेस प्राइज से 10 गुना ज्यादा कीमत पर एक दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया है।अहमद ने अब तक आईपीएल के 24 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 24 पारियों में 24.56 की औसत से विरोधी टीम की 32 विकेट झटके हैं।
खलील का इकोनॉमी 8.96 है। आईपीएल 2022 में Khaleel Ahmed दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। खलील के राजस्थान रॉयल की जगह दिल्ली कैपिटल्स में चुनाव होने पर जब उनके पिता से रिपोटर ने सवाल पूछा कि आपको ऐसा नहीं लगता कि उन्हें राजस्थान से खेलने का मौका मिलना चाहिए था? तब उनके पिता ने जवाब दिया,
"आईपीएल में हर टीम की अपनी स्ट्रेटजी होती है। फिलहाल खलील को दिल्ली ने खरीदा है। ऐसे में मैं चाहता हूं कि वह दिल्ली के लिए ही और बेहतर प्रदर्शन करें। क्योंकि इससे पहले दिल्ली ने ही उन्हें दो बार आईपीएल खेलने का मौका दिया है।"