New Update
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा टूर्नामेंट बन चुका है जो इस लीग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का अंतराष्ट्रीय करियर भी संवार देता है. सिर्फ भारतीय टीम की बात करें तो ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों का अंतराष्ट्रीय करियर बनाने में आईपीएल का बड़ा हाथ रहा है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) भी ऐसे कई खिलाड़ियों की भारतीय टीम में वापसी का रास्ता तैयार करते हुए दिख रहा है जो लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं.
इस खिलाड़ी की हो सकती है वापसी
- इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में 31 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और सीएसके के बीच मैच खेला गया.
- इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से न सिर्फ फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स और बोर्ड का ध्यान अपनी तरफ खींचा.
- मैच में सीजन का पहला मेडन ओवर डालने वाले खलील ने 4 ओवर में 21 रन देकर ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र जैसे खतरनाक खिलाड़ियों को आउट कर दिल्ली को पहली जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई.
- इस शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
- वे 3 मैचों में 12 ओवर में सिर्फ 88 रन देकर 5 विकेट ले चुके हैं. इस शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी का दरवाजा खुल सकता है.
IPL 2024: 5 साल बाद हो सकती है वापसी
- आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शानदार प्रदर्शन कर रहे खलील 26 साल के खलील अहमद ने महज 20 साल की उम्र में 2018 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था.
- 11 वनडे में 15 और 14 टी 20 में 13 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. लेकिन 2019 के बाद से वे टीम से बाहर हैं.
- अगर आईपीएल के इस सीजन में उनका प्रदर्शन ऐसा रहा तो संभव है उन्हें विश्व कप 2024 का टिकट मिल जाए.
ये भी पढ़ें- RCB को रौंदने के लिए नई जिम्मेदारी संभालेंगे केएल राहुल! ऐसी हो सकती है लखनऊ की प्लेइंग-XI
इस खिलाड़ी के लिए बन सकते हैं खतरा
- टी 20 विश्व कप 2024 के लिए तेज गेंदबाज के रुप में फिलहाल एक ही नाम तय है और वो जसप्रीत बुमराह का है.
- मोहम्मद शमी इंजरी की वजह से बाहर हो चुके हैं. सिराज का नाम शमी की गैरमौजूदगी में विश्व कप के लिए तय माना जा रहा था.
- लेकिन सिराज के लिए खलील अहमद बड़ा खतरा बन सकते हैं. सिराज आरसीबी के लिए खेलते हुए शुरुआती 3 मैचों में काफी महंगे साबित हुए हैं.
- वे विकेट भी नहीं निकाल पा रहे हैं जबकि खलील की इकोनॉमी काफी अच्छी है और वे विकेट भी चटका रहा है.
- ऐसे में बुमराह के जोड़ीदार के रुप में वे टी 20 विश्व कप 2024 के लिए चुने जा सकते हैं.
- अगर IPL 2024 में प्रदर्शन के आधार पर ऐसा होता है तो वे 5 साल बाद भारतीय टीम में वापसी करेंगे.
ये भी पढ़ें- “आधे मैच में तो…”, दिल्ली से हारने के बाद ऋतुराज गायकवाड ने अपने दोस्त की निकाली गलती! बताया कहां हुई चूक