Khaleel Ahmed Biography: खलिल अहमद का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

author-image
Sanjeet Singh
New Update
Khaleel Ahmed Biography

खलील अहमद का जीवन परिचय (Khaleel Ahmed Biography In Hindi):

खलील अहमद भारतीय क्रिकेट के उभरते खिलाड़ियों में से एक हैं. वह बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज और दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. खलील अहमद घरेलू क्रिकेट में राजस्थान और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. उन्होंने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने अंडर-19 स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है और 2018 एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.

खलील अहमद का जन्म और परिवार (Khaleel Ahmed Birth and Family):

Khaleel Ahmed Family Khaleel Ahmed Family

भारतीय क्रिकेटर खलील अहमद का जन्म 5 दिसंबर 1997 को राजस्थान के टोंक में हुआ था. खलील के पिता का नाम खुर्शीद अहमद है जो पेशे से एक कंपाउंडर हैं और उनकी मां एक गृहणी हैं. खलील की तीन बहनें भी हैं. खलील के माता-पिता चाहते थे कि उनका बेटा डॉक्टर बने, लेकिन उन्होंने अपने माता-पिता के खिलाफ जाकर एक क्रिकेटर बनने का फैसला किया. शुरुआत में उन्हें क्रिकेट खेलने पर मार भी पड़ती थी, लेकिन बाद में क्रिकेट के प्रति उनके जुनून को देखकर उनके माता-पिता ने उन्हें सपोर्ट किया.

खलील अहमद बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Khaleel Ahmed Biography and Family Details):

खलील अहमद का पूरा नाम खलील खुर्शीद अहमद
खलील अहमद का डेट ऑफ बर्थ 05 दिसंबर 1997 
खलील अहमद का जन्म स्थान टोंक, राजस्थान, भारत
खलील अहमद की उम्र 26 साल
खलील अहमद की भूमिका बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज
खलील अहमद के पिता का नाम खुर्शीद अहमद
खलील अहमद की माता का नाम ज्ञात नहीं
खलील अहमद की बहन का नाम ज्ञात नहीं
खलील अहमद की वैवाहिक स्थिति अविवाहित
खलील अहमद की गर्लफ्रेंड का नाम ज्ञात नहीं

खलील अहमद का लुक (Khaleel Ahmed Looks):

रंग सांवला
आखों का रंग गहरे भूरे रंग
बालों का रंग काला
लंबाई 6 फुट 1 इंच
वजन 70 किलोग्राम

खलील अहमद की शिक्षा (Khaleel Ahmed Education):

खलील अहमद ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान के टोंक शहर के एक निजी स्कूल से प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय, उदयपुर, राजस्थान से स्नातक की पढ़ाई पूरी की.

खलील अहमद का शुरुआती करियर (Khaleel Ahmed Early Career):

Khaleel Ahmed Khaleel Ahmed

खलील अहमद ने बहुत कम उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. 12 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता को बताए बिना टोंक में क्रिकेट अकादमी में दाखिला ले लिया. फिर वह राजस्थान अंडर-14 शिविर में शामिल हो गए. खलील ने अपने करियर की शुरुआत राजस्थान की अंडर-14 टीम के लिए खेलते हुए की और सिर्फ 4 मैचों में 26 विकेट लिए थे. इसके बाद उन्होंने राजस्थान की अंडर-16 टीम का भी प्रतिनिधित्व किया.

बाद में, खलील अहमद को पंजाब में बीसीसीआई की मोहाली क्रिकेट अकादमी के लिए चुना गया. 2015 में, उन्हें भारतीय अंडर -19 टीम में चुना गया और उन्होंने 2016 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 19 विकेट लेकर प्रभावशाली प्रदर्शन किया. 

खलील अहमद का घरेलू क्रिकेट करियर (Khaleel Ahmed Domestic Cricket Career):

खलील अहमद ने 2017 में राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना शुरू किया था. 5 फरवरी 2017 को उन्होंने 2016-17 इंटर स्टेट ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में रेलवे के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया. खलील अहमद ने 6 अक्टूबर 2017 को 2017-18 रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ अपने पहले रणजी मैच में उन्होंने दो विकेट भी चटकाए. इसके बाद उन्होंने 5 फरवरी 2018 को 2017-18 विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की. खलील ने अब तक 12 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 2.95 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 25 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा 59 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 8.37 के इकोनॉमी रेट से 86 विकेट लिए हैं.

खलील अहमद का आईपीएल करियर (Khaleel Ahmed IPL Career):

Khaleel Ahmed Khaleel Ahmed

खलील अहमद को 2016 आईपीएल के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने 10 लाख रुपये में साइन किया था. हालांकि, उस सीजन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. 2018 आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने खलीली अहमद को 3 करोड़ रुपये में खरीदा. उन्होंने 25 मई 2018 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2019 आईपीएल सीजन के लिए रिटेन किया. 2019 सीजन में उन्होंने 9 मैचों में 8.23 के इकोनॉमी रेट से 19 विकेट चटकाए, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल था.

उन्होंने 2020 और 2021 आईपीएल सीजन में भी हैदराबाद फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया और कुल 13 विकेट लिए. 2022 आईपीएल मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने खलील अहमद को 5.25 करोड़ रुपये की भारी रकम पर खरीदा. 2022 सीजन में उन्होंने डीसी के लिए 10 मैच खेले और 8.04 के इकोनॉमी रेट से 16 विकेट लिए. आईपीएल 2023 सीजन में खलील ने दिल्ली के लिए खेलते हुए 9 मैचों में 9 विकेट लिए. फ्रेंचाइजी ने उन्हें अगले सीजन के लिए समान राशि पर रिटेन किया. खलील ने आईपीएल 2024 सीजन में 14 मैच खेले और 9.58 के इकोनॉमी रेट से 17 विकेट हासिल किए.

खलील अहमद का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Khaleel Ahmed International Cricket Career):

Khaleel Ahmed Khaleel Ahmed

सितंबर 2018 में, खलील अहमद को पहली बार 2018 एशिया कप के लिए भारतीय वनडे टीम में चुना गया था. उन्होंने 18 सितंबर 2018 को हांगकांग के खिलाफ अपना वनडे अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. अपने डेब्यू मैच में खलील अहमद ने 10 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट लिए. अक्टूबर 2018 में, उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टी20I टीम में शामिल किया गया. उन्होंने 4 नवंबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया और चार ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट झटके.

2019 में, बांग्लादेश के खिलाफ टी20I सीरीज खेलने के बाद खलील अहमद को भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने में काफी लंबा इंतजार करना पड़ा. 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20I श्रृंखला में उन्होंने वापसी की और तीन मैचों की सीरीज में 3 विकेट लिए.

खलील अहमद का डेब्यू (Khaleel Ahmed Debut): 

  • वनडे – 18 सितंबर 2018 को हांगकांग के खिलाफ, दुबई में
  • टी20I – 04 नवंबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ, इडेन गार्डन्स में
  • प्रथम श्रेणी – 06-09 अक्टूबर 2017 को जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ, जयपुर में
  • लिस्ट ए – 05 फरवरी 2018 को आंध्र प्रदेश के खिलाफ, चेन्नई में
  • आईपीएल – 25 मई 2018 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ, इडेन गार्डन्स में

खलील अहमद का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Khaleel Ahmed Career Summary):

बॉलिंग –

प्रारूप कुल मैच पारी गेंद कुल रन विकेट औसत इकोनॉमी रेट सर्वश्रेष्ठ
वनडे (ODI) 11 11 480 465 15 31.0 5.81 3/13
टी20I (T20I) 18 18 396 562 16 35.12 8.52 2/27
प्रथम श्रेणी (FC) 12 19 1777 875 25 35.00 2.95 5/68
लिस्ट ए (List A) 59 59 2780 2321 89 26.98 5.00 4/35
आईपीएल (IPL) 57 57 1276 1881 74 25.42 8.84 3/21

खलील अहमद के रिकॉर्ड (Khaleel Ahmed Record List):

  • खलील अहमद आईपीएल इतिहास में सबसे तेज  50 विकेट (35 पारियां) लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं.

खलील अहमद की गर्लफ्रेंड (Khaleel Ahmed Girlfriend):

खलील अहमद फिलहाल अविवाहित हैं और खलील की गर्लफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी नहीं है. जैसे ही हमें उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में जानकारी मिलती है, यहां अपडेट दिया जाएगा. 

खलील अहमद की नेटवर्थ (Khaleel Ahmed Net Worth):

Khaleel Ahmed Khaleel Ahmed

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय तेज गेंदबाद खलील अहमद के पास लगभग 15 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. उनकी सालाना कमाई लगभग 5.50 करोड़ रुपये है. खलील अहमद आईपीएल और घरेलू क्रिकेट मैच में खेलकर अच्छी कमाई करते हैं. खलील अहमद को आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा था और अगले दो सीजन समान राशि पर रिटेन किया है. खलील के पास कई महंगी लग्जरी कारें भी हैं, जिसमें मर्सडीज बेंज सी क्लास और बीएमडब्ल्यू एक्स1 शामिल है. खलील अहमद अपने परिवार के साथ टोंक, राजस्थान में एक लग्जरी घर में रहते हैं. 

  • कुल संपत्ति – 15 करोड़ रुपये
  • आईपीएल – 5.25 करोड़ रुपये

खलील अहमद के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Khaleel Ahmed):

  • भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद का जन्म 05 दिसंबर 1997 को राजस्थान के टोंक शहर में हुआ था. उनका पूरा नाम खलील खुर्शीद अहमद है. 
  • शुरुआत में, खलील के पिता उनके क्रिकेटर बनने के फैसले के खिलाफ थे और चाहते थे कि वह डॉक्टर बने. 
  • बचपन में खलील ने इरफान पठान और जहीर खान नकल उतारते थे. 
  • 12 वर्ष की उम्र में, खलील ने अपने पिता को बताए बिना ही टोंक में एक क्रिकेट एकेडमी में दाखिला ले लिया था.
  • खलील को उनके कोच इम्तियाज खान ने जयपुर, राजस्थान क्रिकेट एकेडमी में भेजा, जहां वो राजस्थान अंडर -14 शिविर में नामित हुए. इसके बाद, खलील ने राजसिंह डूंगरपुर ट्रॉफी में राजस्थान अंडर -14 टीम के लिए खेला, जिसमें उन्होंने सिर्फ 4 मैचों में 26 विकेट लिए.
  • खलील के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें बीसीसीआई स्पेशलिस्ट एकेडमी अंतर्गत पंजाब के मोहाली में कैंप में शामिल किया गया. देवधर ट्रॉफी जीतने पर खलील ‘इंडिया-बी’ टीम का भी हिस्सा थे.
  • 2015 में, श्रीलंका में अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज के दौरान, खलील ने भारत के लिए 5 मैचों में 13 विकेट लिए, जिससे खलील को 2016 U-19 क्रिकेट विश्व कप टीम में जगह मिली.
  • 2016 में, दिल्ली कैपिटल्स ने खलील को 2016 आईपीएल के लिए 10 लाख रुपये में खरीदा, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. 
  • खलील अहमद ने 5 फरवरी 2017 को 2016-17 इंटर स्टेट ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में रेलवे के खिलाफ राजस्थान के लिए अपना ट्वेंटी-20 डेब्यू किया. उसी साल, 6 अक्टूबर 2017 को खलील ने जयपुर में जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया.
  • 2018 में, सनराइजर्स हैदराबाद ने 2018 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खलील अहमद को 3 करोड़ रुपये में खरीदा था. 25 मई 2018 को उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया.
  • 2022 आईपीएल की मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल ने उन्हें 5.25 करोड़ रुपये की भारी रकम पर खरीदा. सीजन में उन्होंने 10 मैच खेले और 8.04 के इकोनॉमी रेट से 16 विकेट लिए.
  • खलील की बॉलिंग स्पीड लगभग 144 किमी प्रति घंटा है और वह पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान के बहुत बड़े प्रशंसक हैं.

खलील अहमद की पिछली 10 पारियां (Khaleel Ahmed last 10 Innings):

मैच विकेट प्रारूप तारीख
भारत बनाम श्रीलंका 0/28 टी20I 30 जुलाई 2024
भारत बनाम जिम्बाब्वे 2/32 टी20I 13 जुलाई 2024
भारत बनाम जिम्बाब्वे 1/15 टी20I 10 जुलाई 2024
भारत बनाम जिम्बाब्वे 0/28 टी20I 06 जुलाई 2024
दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स 1/22 टी20 14 मई 2024
दिल्ली कैपिटल्स बनाम आरसीबी 2/31 टी20 12 मई 2024
दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स 2/47 टी20 07 मई 2024
दिल्ली कैपिटल्स बनाम केकेआर 0/28 टी20 29 अप्रैल 2024
दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस 2/45 टी20 27 अप्रैल 2024
दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस 0/26 टी20 24 अप्रैल 2024

हमें आशा है कि आपको खलील अहमद का जीवन परिचय (Khaleel Ahmed Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें.

Khaleel Ahmed