अस्पताल में एडमिट हुआ टीम इंडिया का तूफ़ानी गेंदबाज, टूर्नामेंट बाहर होने के खतरे पर लिखा भावुक पोस्ट

author-image
Mohit Kumar
New Update
Khaleel Ahmed Admit to Hospital

भारतीय नैशनल क्रिकेट टीम का मुख्य दल इस समय बांग्लादेश दौरे पर मौजूद है। जहां मेजबानों के साथ 2 मैचों की टेस्टस सीरीज का आगाज कल यानि 14 दिसंबर से होने जा रहा है। वहीं 13 दिसंबर से रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन की शुरुआत भी हो चुकी है। इस बीच राजस्थान की टीम को एक बड़ाझटका लगा है। क्योंकि उनकी टीम के स्टार गेंदबाज अस्पताल में भर्ती है, जिसके चलते वह रणजी ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इस खिलाड़ी ने अपनी एक तस्वीर भी साझा की है। जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर है साथ ही तस्वीर के कैप्शन में भावुक कर देने वाली बात भी लिखी है।

टीम इंडिया का यह खिलाड़ी अस्पताल में हुआ भर्ती

Did you miss Virat Kohli, reporter asks. Khaleel Ahmed bursts out laughing - India Today

दरअसल, हम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) की बात कर रहे हैं। रणजी ट्रॉफी में राजस्थान की ओर से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर गंभीर हालत में नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि आखिर उन्हें हुआ क्या है। खलील ने अपने पोस्ट में लिखा,

"क्रिकेट से दूर रहना काफी मुश्किल होता है। मेरे लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेडिकल कंडीशन के कारण मैं आगामी रणजी ट्रॉफी के सीजन के ज्यादातर मुकाबले नहीं खेल पाउंगा। मैं फिलहाल रिकवरी कर रहा हूं और फिट होते ही टीम के साथ दोबारा जुड़ जाउंगा। सभी का शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।"

इस साल शानदार लय में हैं Khaleel Ahmed

Khaleel Ahmed looks a misfit who needs to learn fast, believes K Srikkanth | Sports News,The Indian Express

खलील अहमद (Khaleel Ahmed) को आखिरी बार मैदान पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में देखा गया था, मुंबई के खिलाफ उन्होंने 18 अक्टूबर को अपना आखिरी मुकाबला खेला था। गौरतलब है कि खलील अहमद इंटरनेशनल क्रिकेट में भी पदार्पण कर चुके हैं। साल 2018 में भारत को एशिया कप जिताने में उनकी अहम भूमिका रही थी।

हालांकि चोटिल होने के चलते और फॉर्म में गिरावट आने से उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। अब तक 11 वनडे में 15 विकेट झटके हैं। वहीं 14 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम कुल 13 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा खालील (Khaleel Ahmed) आईपीएल में लगातार कहर बरपाते हुए नजर आते हैं। पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 10 मैचों में 14 विकेट अपने नाम की थी।

यह भी पढ़ेंटीम इंडिया के सबसे बड़े दश्मन को ICC ने चुना प्लेयर ऑफ द मंथ, इन दिग्गजों को पछाड़कर मारी बाजी

team india Khaleel Ahmed Ranji Trophy 2022-23