Kevin Pietersen: विदेशी क्रिकेटर्स का भारत से विशेष लगाव रहा है। डेविड वॉर्नर (David Warner), एबी डी विलियियर्स (AB di Villiers) ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) जैसे खिलाड़ियों ने अकसर भारत को अपना दूसरा घर बताया है। ये विदेशी खिलाड़ी समय मिलते ही भारत की यात्रा करने पहुंच जाते हैं।
इसी बीच अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने अपने परिवार के साथ भारत आने का फैसला किया है। उनकी भारत आने की चर्चा अभी से तेज हो गई है। फैंस इस बल्लेबाज का दिल खोल कर स्वागत करने के लिए बेताब है। क्योंकि उन्होंने जिस तरह से अपने परिवार के साथ भारत आने की जानकारी दी, उसने फैंस का दिल जीत लिया है।
Kevin Pietersen ने हिंदी में किया पोस्ट
सोशल मीडिया पर पीटरसन (Kevin Pietersen) का पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने ये पोस्ट हिंदी में शेयर किया है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है। उन्होंने एक्स पर हिंदी में लिखा- "मैं अगले सप्ताह अपने परिवार के साथ छुट्टियों पर भारत आ रहा हूँ। यह एक परिवार के रूप में मेरे सबसे पसंदीदा देशों में से एक की हमारी पहली यात्रा होगी। मुझे यकीन है कि मेरे बच्चे भारत माता और उसके लोगों से उतना ही प्यार करेंगे जितना मैं करता हूँ।"
मैं अगले सप्ताह अपने परिवार के साथ छुट्टियों पर भारत आ रहा हूँ। यह एक परिवार के रूप में मेरे सबसे पसंदीदा देशों में से एक की हमारी पहली यात्रा होगी। मुझे यकीन है कि मेरे बच्चे भारत माता और उसके लोगों से उतना ही प्यार करेंगे जितना मैं करता हूँ! 🙏🏽
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) October 12, 2024
भारत से रहा है विशेष लगाव
केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) का हमेशा से ही भारत से विशेष लगाव रहा है। वह इसे अपना फेवरेट देश भी मानते हैं। दक्षिण अफ्रीका में जन्मे और इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने वाले पीटरसन ने कई बार हिंदी में अपने दिल की बात कही है। हाल ही में उन्होंने रतन टाटा के निधन पर भी ट्वीट किया था। इसके अलावा वह पिछले कई सालों से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से भी जुड़े रहे हैं।
विस्फोटक बल्लेबाज रहे हैं Kevin Pietersen
केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) को इंग्लैड के आक्रामक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। उन्होंने टी20 क्रिकेट में 141.51 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उगर उनके करियर की बात करें तो पीटरसन ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 104 टेस्ट, 136 एकदिवसीय और 37 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 181 टेस्ट पारियों में 47.28 की औसत से 8181 रन बनाए, जबकि वनडे में उनके नाम 125 पारियों में 40.73 की औसत से 4440 रन दर्ज हैं।
यह भी पढ़ेंः Virat Kohli का मजाक उड़ाने वाले खिलाड़ी के बुरे दिन, पहले छीनी गई कप्तानी अब टीम से हुआ ड्रॉप