"उस पर नजर रखो...", केविन पीटरसन ने उठाई इस अनकप्ड भारतीय को T20 वर्ल्ड कप में मौका देने की मांग, विराट का माना जाता है काल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"उस पर नजर रखो...", Kevin Pietersen ने उठाई इस अनकप्ड भारतीय को T20 वर्ल्ड कप में मौका देने की मांग, विराट का माना जाता है काल

Kevin Pietersen: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन इन दिनों भारत में हैं और आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कमेंट्री कर रहे हैं. पीटरसन (Kevin Pietersen) अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं और इस सीजन में भी उन्होंने कुछ ऐसे बयान दिए हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए हैं. आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच के दौरान एक खिलाड़ी के प्रदर्शन ने पीटरसन का दिल जीत लिया और उसे लेकर इस दिग्गज ने बड़ा और अहम बयान दिया है.

इस गेंदबाज ने जीता Kevin Pietersen का दिल

  • आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच में पंजाब के बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ (Harpreet Brar) ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) को अपना मुरीद बना लिया.
  • पीटरसन ने इस गेंदबाज की जमकर प्रशंसा की है. पीटरसन ने कहा कि, भारतीय टीम के चयनकर्ताओं को टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए स्कवॉड की घोषणा करते समय बराड़ पर ध्यान रखना चाहिए.
  • पीटरसन का ये कमेंट इस गेंदबाज के लिए अहम है और उनकी क्षमता को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव इतने मैचों के लिए IPL 2024 से हुए बाहर, हार्दिक पंड्या और मुंबई इंडियंस की बढ़ गई टेंशन

आरसीबी के खिलाफ शानदार गेंदबाजी

  • हरप्रीत बराड़ (Harpreet Brar) ने आरसीबी के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और उन्हीं की बेहतरीन गेंदबाजी का नतीजा था कि एक समय आसानी से जीत की तरफ बढ़ रही बैंगलुरु को आखिरी के ओवरों में मुश्किल का सामना करना पड़ा था.
  • बता दें कि बराड़ ने आरसीबी के खिलाफ 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल का क्लिन बोल्ड किया.
  • इसके पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी उन्होंने किफायती गेंदबाजी की थी और 3 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट लिए.
  • इसी प्रदर्शन को देख केविन पीटरसन  (Kevin Pietersen) इस गेंदबाज के मुरीद हो गए हैं.

करियर पर एक नजर

  • 28 साल के हरप्रीत बराड़ (Harpreet Brar) को अभी तक भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला है. वे पंजाब की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.
  • पंजाब के लिए 18 लिस्ट ए मैचों में 19 और 71 टी 20 मैचों में 68 विकेट ले चुके हैं.
  • बात अगर आईपीएल की करें तो 2019 से इस लीग का हिस्सा रहे बराड़ ने 30 मैचों में 21 विकेट झटके हैं.
  • उनके विकेटों की संख्या कम जरुर है लेकिन वे बेहद किफायती गेंदबाज हैं. उनके द्वारा बनाए दबाव का फायदा दूसरे गेंदबाज को मिलता है और वे विकेट लेने में कामयाब रहते हैं.
  • हरप्रीत बाएं हाथ के बेहतरीन स्पिनर हैं लेकिन सबसे बड़ी समस्या ये है कि टीम इंडिया में पहले से ही बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव मौजूद हैं.
  • कुलदीप के रहते बराड़ को मौका मिलना थोड़ा मुश्किल है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 के पहले 2 मैचों रोहित शर्मा के दोस्त ने मचाई तबाही, T20 वर्ल्ड कप 2024 में सीट कर ली पक्की?

team india kevin pietersen Harpreet Brar T20 World Cup 2024