KL Rahul: आईपीएल शुरू हो और कोई विवाद ना हो ऐसा भला कैसे हो सकता हैं। आईपीएल 2023 सीजन में अब तक कोई बड़ा विवाद नहीं हुआ है। लेकिन एक कमेंटेटर ने भारतीय खिलाड़ी को लेकर विवादित बयान दिया है। भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज केएल राहुल के स्ट्राइक रेट पर हमेशा सवालिया निशान उठते हैं। टी20 में भी राहुल धीमी शुरुआत करते हैं और फिर तेजी से रन बनाकर स्ट्राइक रेट को मैनेज करते हैं। आईपीएल के 16वें सीजन में भी राहुल ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने 6 मैचों में 194 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 114.79 का है।
KL Rahul की धीमी बल्लेबाजी नहीं आई पसंद
कल मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी। तब राजस्थान के ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर में राहुल (KL Rahul) ने 6 गेंदों में एक भी रन नहीं बनाया था। इतना ही नहीं पावर प्ले में लखनऊ का स्कोर 37 रन था। उस वक्त राहुल ने 19 गेंदों में 19 रन बनाए थे। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन (kevin pietersen) कमेंट्री कर रहे थे, जबकि राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्हें राहुल की धीमी बल्लेबाजी पसंद नहीं आई। इसलिए उन्होंने लाइव मैच में कहा, "केएल राहुल को पावर प्ले में बैटिंग करते देखना अब तक का सबसे बोरिंग काम है"।
पिछले काफी समय से हो रही KL Rahul की आलोचन
राहुल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 32 गेंदों में 39 रन बनाए। उन्हें जेसन होल्डर ने आउट किया। राहुल ने अपनी इस पारी में 1 छक्का और 4 चौके लगाए। दिलचस्प बात यह है कि राहुल को दो बार जीवनदान भी मिला। इस सीजन में जब लखनऊ ने आरसीबी के खिलाफ 213 रन बनाए थे, तब भी राहुल 20 गेंदों पर सिर्फ 18 रन ही बना पाए थे। यह पहली बार नहीं है जब राहुल की खराब स्ट्राइक रेट के लिए आलोचना की गई है। आईपीएल 2019 के बाद से उन्होंने किसी भी सीजन में 140 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन नहीं बनाए हैं। आईपीएल 2020 सीजन में भी राहुल की धीमी पारी की कई लोगों ने आलोचना की थी।