Kevin Pietersen का भारत के लिए एक और मीठे बोल, इस काम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का किया शुक्रिया

Published - 30 Nov 2021, 12:11 PM

Kevin Pietersen

अफ्रीका में कोरोना के नए वेरिएंट के आने से वहां का माहौल पूरा डरावना सा हो गया है. बताया जा रहा हैं कि, कोरोना का ये नया वेरिएंट पहले से ज्यादा खतरनाक है. इंग्लैंड के पूर्व स्टार क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने कोविड-19 (Covid-19) के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से प्रभावित देशों की मदद की पेशकश करने पर भारत की तारीफ की है.

दरअसल भारत ने एक बार फिर अपनी मदद करने की भावना को दिखाते हुए मेड इन इंडिया वैक्सीन, जरूरी दवाइयां, टेस्ट किट, पीपीई किट्स (PPE Kit) और वेंटिलेटर सहित दूसरे मेडिकल सामान सप्लाई करने को तैयार है.

भारत ओमीक्रोन वेरिएंट से प्रभावित अफ्रीकी देशों के साथ खड़ा है

सोमवार को भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा था कि भारत ओमीक्रोन वेरिएंट से प्रभावित अफ्रीकी देशों के साथ खड़ा है और मेड इन इंडिया वैक्सीन और दवाइयों को सप्लाई करने को तैयार है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार (Indian Government) अफ्रीकी देशों में मेड इन इंडिया वैक्सीन, जरूरी दवाइयां, टेस्ट किट, पीपीई किट्स और वेंटिलेटर सहित दूसरे मेडिकल सामान सप्लाई करने को तैयार है.

मंत्रालय ने कहा, “ये सप्लाई कोवैक्स के जरिए या द्विपक्षीय तरीके से की जा सकती हैं. सरकार ने अफ्रीकी देशों मालावी, इथोपिया, जाम्बिया, मोजांबिक, गिनिया और लेसोथो को कोविशील्ड वैक्सीन पहुंचाने के लिए कोवैक्स द्वारा किए गए सभी ऑर्डर को मंजूरी दे दी है.

भारत ने एक बार फिर सेवा करने का वो साहस दिखाया है: Kevin Pietersen

https://twitter.com/KP24/status/1465353928816664577?s=20

भारत सरकार के इस मदद करने की भावना को देखना हुए इंग्लिश पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने भारत की प्रशंशा की है. उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिये भारत की तारीफ़ की है. उन्होंने अपने ट्वीट में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को टेग करते हुए लिखा,

भारत ने एक बार फिर सेवा करने का वो साहस दिखाया है! कई सारे नेक लोगों वाला सबसे शानदार देश! धन्यवाद!

आपको बता दूं की पीटरसन (Kevin Pietersen) इससे पहले भी भारत के सपोर्ट में आना बयान दे चुके है. पीटरसन (Kevin Pietersen) ने इस महीने टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World cup 2021) में हार के बाद आलोचना झेल रही भारतीय टीम का समर्थन किया था. उन्होंने हिंदी में ट्वीट कर कहा था,

“खेल में एक विजेता और एक हारने वाला होता है. कोई भी खिलाड़ी हारने के लिए नहीं खेलता है. अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़ा सम्मान है. कृपया महसूस करें कि खेल के लोग रोबोट नहीं हैं और उन्हें हर समय समर्थन की आवश्यकता है."

Tagged:

covid-19 kevin pietersen narendra modi