क्या इंग्लैंड टीम अगले कोच होंगे Kevin Pietersen? ECB के सामने रख दी बड़ी शर्त

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Kevin Pietersen

इंग्लैंड टीम के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) एक ट्वीट किया है. जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट का माहौल गर्मा गया है. दरअसल, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार 3 फरवरी को टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Siverwood) को हटा दिया. अब ऐसे में इंग्लैंड के नए कोच की जिम्मेदारी किसे मिलेगी. इसकी खोज की जा रही है. लेकिन केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने टीम का कोच बनने से पहले ये बड़ी बात कह डाली.

क्या इंग्लैंड टीम अगले कोच होंगे Kevin Pietersen?

https://twitter.com/KP24/status/1489529237627408385

आज इंग्लैंड टीम के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने साफ शब्दों में इंग्लैंड टीम का कोच बनने से इनकार कर दिया. इंग्लैंड बोर्ड की तरफ से अगर उनको कोच बनाने के लिए फोर्स किया जाता है तो उससे पहले उनकी एक शर्त माननी होगी. जिसका जिक्र उन्होंने अपने ट्वीट में किया है. केविन पीटरसन ने ट्वीट में लिखा कि,

“जो पूछ रहे हैं उनकी जानकारी के लिए, मैं इंग्लैंड (के कोच) की जिम्मेदारी तब तक नहीं लूंगा, जब तक वे (ECB) काउंटी क्रिकेट में फ्रेंचाइजी शुरू नहीं करते. अगर वे (ऐसा) नहीं करते और औसत काउंटी क्रिकेटर बतौर प्रोफेशनल बरकरार रहेंगे, तो कृपया अलग नतीजों की उम्मीद न करें.”

पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) का साफ है कि जब तक काउंटी क्रिकेट का सिस्टम नहीं बदलेगा. वह इंग्लैंड टीम के कोच बनने की जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे.टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) को हटा दिया. ऐसे में ECB के सामने बेहतर कोच ढूंढने की चुनौती होगी.

एशेज सीरीज में इंग्लैंड को मिली शर्मनाक हार

Michael Vaughan on Ashes series

इंग्लैंड का एशेज सीरीज (Ashes 2021-22 ) में दर्दनाक अंत हुआ था. पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई. सिडनी में जैसे-तैसे उसके बल्लेबाजों ने मैच ड्रॉ करा लिया वरना टीम का 5-0 से सूपड़ा साफ होना तय ही लग रहा था. पूरी सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने निराश किया. ओपनिंग नहीं चली, मिडिल ऑर्डर भी नहीं चला.

खुद कप्तान जो रूट के बल्ले से रन बनाने में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. गेंदबाजों को स्कोर ही नहीं मिला. जिससे की वो ऑस्ट्रेलिया से लड़ पाएं. नतीजा इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज 0-4 से गंवा बैठी. एशेज सीरीज में हार के बाद कप्तान जो रूट (Joe Root) बेहद निराश नजर आए.

joe root team england ECB kevin pietersen