''वो पूरी तरह अभी...'', क्या ऋषभ पंत टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने जाएंगे टीम इंडिया के साथ? इस दिग्गज ने कर दिया खुलासा 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rishabh Pant खेल पाएंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024, पूर्व खिलाड़ी ने किया चौकाने वाला खुलासा

Rishabh Pant: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2024 के 17वें सीजन में धूम मचा रहे हैं. रियान पराग और दिनेश कार्तिक जैसे युवा-दिग्गज के कॉम्बिनेशन ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर विश्व कप के लिए दावा पेश कर दिया है. बहरहाल विश्व कप में भारतीय टीम का स्क्वॉड क्या होगा? किन प्लेयर्स को एंट्री मिलेगी? अभी से कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं.

वहीं दूसरी ओर चयनकर्ता इनफॉर्म खिलाड़ियों पर नजर बनाए हुए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार मई के पहले सप्ताह में टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. उससे पहले पूर्व खिलाड़ी ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी. क्या पंत को टी20  विश्व कप 24 में जगह मिल पाएगी? आइए जानते हैं पूर्व खिलाड़ी ने इस मामले पर क्या कुछ कहा?

Rishabh Pant टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बना पाएंगे जगह?

  • वेस्टइंडीज में इस साल टी20 विश्व कप खेला जाना है. जिसकी शुरूआत जून में होने जा रही है. इस ICC इवेंट के लिए भी से सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. चयनकर्ताओं ने लगभग उन प्लेयर्स को चिन्हित कर लिया है.
  • जिन्हें विश्व कप 2024 के स्क्वाड में मिल सकती है. वहीं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी अपनी चोट से लंबी जंग लड़कर क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर चुके हैं. उनके विश्व कप में खेलने को लेकर तरह-तरह के सवाल फैंस के मन में उठ रहे हैं?
  • पंत ने आईपीएल 2024 में जिस तरह का प्रदर्शन किया है क्या उसके आधार पर उन्हें भारतीय टीम में जगह मिल पाएगी? इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने इस सवाल का जवाब साफ शब्दों में दे दिया है.

पूर्व खिलाड़ी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

  • भारतीय टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी को लेकर फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पंत ने करीब 14 महीनों के बाद क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा. जिसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत छिपी है.
  • आखिरकार टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर यह कि वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. भारत के लिए खेलने पूरी तरह से तैयार हैं.
  • पंत के टी20 विश्व कप 2024 में चुने जाने को लेकर केविन पीटरसन का कहना है कि, ''मेरा मानना है कि तब तक ऋषभ पंत पूरी तरह फिट हो जाएंगे, वह टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार रहेंगे''.

ऋषभ पंत ने IPL 2024 में किया प्रभावित

  • अहमदाबाद में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कमाल की कप्तानी करते हुए जीटी को 89 रन पर ही ढेर कर दिया और इस मैच को 8.5 ओवर में ही जीत लिया.
  • पंत ने विकेट के पीछे शानदार स्टंपिंग की और बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 16 रन बनाए. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
  • ऋषभ ने आईपीएल में अभी कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 210 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिले.

यह भी पढ़ें: ये टीम जीतने जा रही है IPL 2024 का खिताब, बीच सीज़न हो गई बड़ी भविष्यवाणी

indian cricket team rishabh pant kevin pietersen T20 World Cup 2024