केविन पीटरसन ने बताई इंग्लैंड की सबसे बड़ी कमजोरी, रविंद्र जडेजा जैसे बनने की दी सलाह

Published - 04 Jul 2021, 05:07 AM

Kevin Pietersen-ravindra jadeja

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच आज से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. इस श्रृंखला के खत्म होने के बाद इंग्लिश टीम भारत के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी. लेकिन, इस सीरीज की शुरूआत होने से पहले ही पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर करने लगे हैं. हाल ही में पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने टीम की कमी को लेकर बड़ा बयान दिया है.

इंग्लैंड टीम की कमजोरी को लेकर पूर्व कप्तान ने किया खुलासा

Kevin Pietersen

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले ही मौजूदा समय में कमेंटेटर की भूमिका निभाने वाले पूर्व कप्तान का मानना है कि, अंग्रेजी टीम को एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश करनी चाहिए जो रविंद्र जडेजा जैसा हो. इसके साथ ही उन्होंने अंग्रेजी टीम के उभरते खिलाड़ियों को एक सलाह देते हुए कहा है कि, वो भारतीय ऑलराउंडर की तरह बनने का प्रयास करें.

दरअसल हाल ही में केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने बेटवे डॉट कॉम में अपने कॉलम में लिखा कि,

"अभी तक इंग्लैंड टीम एक ऐसे स्पिन गेंदबाज को ढूंढने में नाकामयाब रही है, जो बाएं हाथ का स्पिनर होने के साथ ही बल्लेबाजी भी कर पाए. उन्होंने कुछ अंग्रेजी क्रिकेटरों को अपने बयान में टारगेट भी किया है".

इंग्लैंड को रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी की तलाश

कॉलम में पूर्व कप्तान ने लिखा कि,

'इंग्लैंड को हर हाल में अपना रविंद्र जडेजा (ravindra jadeja) ढूंढना होगा. जडेजा को देखिए उन्होंने भारतीय टीम के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 में किस तरह से प्रदर्शन किया है. ये एक ऐसी समस्या है जिसका हल इंग्लैंड को ढूंढना ही होगा. उन्हें किसी खिलाड़ी पर दांव लगाना होगा. क्योंकि अगर जडेजा जैसा खिलाड़ी इंग्लैंड को मिल गया तो उससे अनमोल कुछ नहीं है.'

इसके साथ ही केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने अपने बयान में इंग्लैंड के युवा क्रिकेटरों को एक सलाह भी दी है. उन्होंने लिखा कि,

'इंग्लिश युवा खिलाड़ी जडेजा की नकल करें क्योंकि वो एक सुपरस्टार हैं. यदि आप ऐसा करते हैं तो इंग्लैंड के लिए बतौर टेस्ट क्रिकेटर आपका करियर काफी लंबा होगा.'

जैक लीच नहीं जीता सकते टीम को टेस्ट मैच

इसके साथ ही केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने इंग्लैंड के दो स्पिनर जैक लीच और डोम बेस के खेल प्रदर्शन को लेकर सवाल भी उठाए. उन्होंने इस बारे में लिखा कि,

"मैंने दो साल पहले कहा था कि लीच को टेस्ट मैच जिताने के लिए नहीं जाना जाएगा. दुर्भाग्य से मैं इस मामले में सही साबित हुआ हूं. वो टेस्ट मैच में टीम को जीत नहीं दिला सकते. क्योंकि वो मोंटी पनेसर और ग्रीम स्वान जैसे नहीं हैं.

इंग्लैंड केवल तेज गेंदबाजों के साथ उतरता है तो आप खुद समझ सकते हैं कि मैं क्या कहना चाह रहा हूं. इंग्लैंड को किसी भी तरह से एक बाएं हाथ के स्पिनर को तलाशना होगा. नहीं टीम ऐसे ही कमजोरी रहेगी".

Tagged:

रविंद्र जडेजा केविन पीटरसन जैक लीच