'आशा है कि मैं ये कभी नहीं देखूंगा', पंत पर Kevin Pietersen का फूटा गुस्सा, रिकी पोंटिंग को लेकर दिया ऐसा बयान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
kevin pietersen miffed at rishabh pant says hope i never see this again in cricket

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को जमकर फटकार लगाई है. पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने उतरे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने खेल भावना की कद्र तक नहीं की. पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि क्रिकेट के मैदान में ऐसा बर्ताव वो कभी नहीं देखना चाहते. आईपीएल 2022 के 34वें मुकाबले के संपन्न होने का बाद केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने पंत को खूब लताड़ा. इस बारे में उन्होंने क्या कुछ कहा जानिए इस रिपोर्ट के जरिए. पीटरसन के अलावा और भी कई दिग्गजों ने इस मसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

पंत की इस हरकत ने पूरे क्रिकेट जगत को हिला दिया

Rishabh Pant

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने कहा कि पंत बल्लेबाजों को मैदान से बाहर जाने के लिए कहने की वजह से सभी सीमाएं पार कर गए. अंतिम ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को 36 रन चाहिए थे. बल्लेबाज रोवमन पॉवेल ने ओबेड मैकॉय की पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाए. डीसी को अंतिम तीन डिलीवरी में 18 और रनों की दरकार थी. लेकिन, तीसरी गेंद वेस्ट हाइट की वजह से विवादों में आ गई. नॉन स्ट्राइकर कुलदीप यादव ने नो बॉल चेक करने की मांग की थी, जिस पर पहले पॉवेल ने समर्थन किया और फिर पूरी टीम नो बॉल चेक करने की मांग करने लगी.

इस बीच कप्तान ऋषभ पंत ने पॉवेल और कुलदीप को मैदान से बाहर आने का इशारा किया. हालांकि, सहायक कोच शेन वॉटसन ने उन्हें समझाने की कोशिश की. इस दौरान प्रवीण आमरे मैदान में गए. लेकिन, अंपायरों ने उन्हें वापस जाने के लिए कहा. इस तरह मैच थोड़ी देरी के बाद फिर से शुरू हुआ और डीसी को 15 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसी मसले को लेकर केविन पीटरसन भड़क गए.

आशा है कि मैं इस तरह की चीज फिर कभी नहीं देखूंगा-Kevin Pietersen

 Kevin Pietersen statement on Rishabh Pant

पंत की हरकतों पर बात करते हुए पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर कहा,

"यह क्रिकेट है, फुटबॉल नहीं. आप ऐसा नहीं कर सकते. ऋषभ पंत ने बल्लेबाजों को वापस बुलाना और कोच को खेल को रोकने के लिए मैदान में प्रवेश करना अस्वीकार्य था. मुझे आशा है कि मैं इस तरह की चीज फिर कभी नहीं देखूंगा."

इसी सिलसिले में उन्होंने आगे बात करते हुए कहा,

"मुझे नहीं लगता कि अगर रिकी पोंटिंग (डगआउट में) होते तो ऐसा होता. मुझे नहीं लगता कि ऐसा बिल्कुल भी हुआ होता. जॉस बटलर को ऋषभ पंत के पास चलने और कहने का पूरा अधिकार है. 'अरे, तुम पृथ्वी पर क्या कर रहे हो? उनके लिए अपने एक कोच को वास्तव में मैदान पर जाने के लिए भेजना और यह सोचना कि यह सही था, मुझे नहीं लगता कि यह सही बर्ताव था. हम जेंटलमैन का खेल खेलते हैं और लोग गलतियां करते हैं."

rishabh pant IPL 2022 kevin pietersen DC vs RR