'लापरवाह बल्लेबाजी कर रहे थे', बेन स्टोक्स के OUT होने पर पीटरसन ने लगा दी क्लास

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
'लापरवाह बल्लेबाजी कर रहे थे', बेन स्टोक्स के OUT होने पर पीटरसन ने लगा दी क्लास

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने एजबेस्टन में खेले जा रहे पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत के खिलाफ पहली पारी में बल्लेबाजी करने के लिए मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स की आलोचना करते हुए कहा है कि उनका अपनी टीम के लिए प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने स्काई स्पोर्ट्स से हुई बातचीत के दौरान कहा कि बेन स्टोक्स को अपने साथी खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो से कुछ सीखना चाहिए।

Kevin Pietersen ने इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को लगाई फटकार

publive-image

रविवार को इंडिया के खिलाफ खेली गई इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान टीम के कप्तान बेन स्टोक्स महज 25 रनों की पारी खेल कर ही पवेलियन लौट गए, जिसे देख कर इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन भड़क उठे और बेन को फटकार लगाते हुए कहा,

 "मैंने स्टोक्स को दबाव में खेलते देख रहा था और वह गेंद को हवा में मार रहे थे। यह लापरवाह बल्लेबाजी थी। यह आपके विकेट का बचाव नहीं कर रहा था। टेस्ट मैच में धैर्य और अनुशासन के साथ बल्लेबाजी की जाती है। उनका इस तरह से आउट होना अच्छा नहीं था।"

Kevin Pietersen ने बेन स्टोक्स को दी ये सलाह

Kevin Pietersen

स्काई स्पोर्ट्स के साथ हुई बातचीत के दौरान केविन पीटरसन ने बेन स्टोक्स को सलाह दी कि उन्हें स्थिर होकर खेलना चाहिए। पूर्व कप्तान ने कहा,

"स्टोक्स को आउट करने के लिए गेंदबाज को अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंद फेंकने की जरूरत है। उन्हें ऐसा करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इंग्लैंड संघर्ष कर रहा है। मैं उन्हें स्थिर रहने के लिए कहूंगा और बेयरस्टो से सीखो वह क्या कर रहे हैं।" 

10 मिनट में ही कैच दे दी: Kevin Pietersen

ENG vs IND

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि बेन स्टोक्स ने इंडिया के खिलाफ लापरवाही से बल्लेबाजी की है। केविन ने अपनी बातचीत के दौरान आगे कहा,

"मैं स्टोक्स को विकेट गंवाते हुए देख रहा था जो गेंद को सीधे हवा में फेंक रहे थे। यह लापरवाह बल्लेबाजी थी; आप अपने विकेट का बचाव नहीं कर रहे थे। टेस्ट मैच के शतक इतने अहम इसी वजह से होते हैं क्योंकि धैर्य और अनुशासन की जबरदस्त दरकार होती है। 10 मिनट में स्टोक्स ने तीन कैच थमा दिए। टेस्ट विकेट को ऐसे गंवाना अच्छी बात नहीं हो सकती है। इतने अच्छे खिलाड़ी को यह नहीं करना चाहिए।"

Kevin Pietersen ने बेन स्टोक्स को कहा जॉनी से कुछ सीखे jonny bairstow

केविन ने अपनी बातचीत को आगे बढ़ाते हुए बेन स्टोक्स एक और सलाह दी और कहा कि उन्हें अपने हमवतन खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो से कुछ सीखना चाहिए। केविन ने आगे कहा,

"यह एक नया नजरिया है और निश्चित तौर पर मनोरंजक है। स्टोक्स का मानना ​​​​है कि टेस्ट क्रिकेट को इस युग में ऐसे ही खेला जाना चाहिए। लेकिन बेयरस्टो नियंत्रण के साथ खेल रहे हैं। वह शांत हैं, और गेंद को उसके हिसाब से खेल रहे हैं। वह जल्दबाजी में नहीं है, वह शानदार खेल रहे हैं।"

दो बार मिला था बेन स्टोक्स को जीवनदान

Ben Stokes

बता दें कि बेन स्टोक्स को इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान भारतीय गेंदबाजों द्वारा दो बार जीवनदान मिला था। पहली बार उन्हें जीवनदान शार्दुल ठाकुर के हाथों मिला था, वहीं दूसरी बार बेन को चांस देने वाले खिलाड़ी टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह थे। शार्दुल ठाकुर और बुमराह के आसान कैच छोड़कर उन्हें दो बार जान दे दी। हालांकि ये दोनों जीवनदान ही उनके काम नहीं आए और ठाकुर ने बेन को बुमराह के हाथों कैच आउट करवा दिया।

ben stokes IND vs ENG July Test 2022 IND vs ENG test