भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के प्रदर्शन को देखकर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) भी गदगद हो गए हैं. उन्होंने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार वापसी करते हुए भारत ने मेजबान को 157 रन से करारी शिकस्त देते हुए सीरीज पर 2-1 से बढ़त बना ली है. लीड्स टेस्ट गंवाने के बाद भारत बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर एक फिर से विरोधी टीम पर हावी होने में कामयाब रहा है.
जसप्रीत बुमराह की स्पेल से खुश हुए पूर्व इंग्लिश कप्तान
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के 5वें दिन अपने दूसरे स्पेल के दौरान तेज गेंदबाज जस्सी के आंकड़ों ने हर दिग्गज को हैरान कर दिया. उन्होंने इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर को पूरी तरह से तोड़ने का काम किया. जिसकी मदद से भारत चौथे टेस्ट को अपने नाम करने में कामयाब रहा. इस पूरी सीरीज में जसप्रीत बुमराह कुल 18 विकेट हासिल कर चुके हैं. उनके इस प्रदर्शन के कायल इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) भी हो गए हैं.
उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की है. साथ ही उनका कहना है कि, बुमराह आधुनिक समय के महान खिलाड़ी की याद दिलाते हैं. इस बारे में उन्होंने बेटवे के लिए ब्लॉग लिखते 5वें दिन के दूसरे सेशन में मैच को पलटने वाले जस्सी के स्पेल की सराहना की. उन्होंने पहले ओली पोप (2) और फिर जॉनी बेयरस्टो (0) को पवेलियन का करास्ता दिखाया था.
डेल स्टेन की इस मामले में बुमराह दिलाते हैं याद- Kevin Pietersen
इस बारे में केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने लिखा कि,
'वह लंबे स्पेल तक गेंदबाजी कर सकते हैं. लेकिन, वह तीव्रता, सटीकता, गति और अनुशासन के साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं. अपनी इस प्रतिभा से वो मुझे डेल स्टेन (Dale Steyn) की याद दिलाते हैं. जिन्होंने पिछले हफ्ते संन्यास की घोषणा की थी. मेरे लिए स्टेन अबतक के सबसे महान तेज गेंदबाज हैं.
क्योंकि उन्होंने सभी परिस्थितियों में ऐसा किया है. बुमराह भले ही स्टेन की ऊंचाईयों तक कभी नहीं पहुंचे. लेकिन, दुनिया के किसी भी हिस्से में विपक्षी टीम को तोड़ने की उनकी क्षमता उन्हें दूसरे गेंदबाजों से अलग बनाती है.'
इस बारे में आगे बातचीत करते हुए पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि,
"द ओवल में 5वें दिन दोपहर में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के स्पेल ने भारत को टेस्ट मैच जिता दिया. उन्हें श्रृंखला का प्रभारी भी बना दिया और उन्होंने साबित कर दिया कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज क्यों हैं. वह बहुत ही शानदार है. उसके खेल का कोई तोड़ नहीं है".