केविन पीटरसन ने चुनी IPL 2022 की खतरनाक प्लेइंग-XI, धोनी-विराट-रोहित जैसे दिग्गजों को नहीं दिया मौका
Published - 01 Jun 2022, 09:53 AM

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने आईपीएल 2022 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है. इस टीम में उन्होंने कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया है. वैसे आईपीएल का 15वां सीजन समाप्त हो चुका है. इस सीजन में कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे हैं. जिन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. चलिए आपको बताते हैं कि केविन पीटरसन ने अपनी पसंदीदा आईपीएल 2022 की प्लेइंग-11 में किन खिलाड़ियों को जगह दी है?
Kevin Pietersen ने हार्दिक को चुना कप्तान
आईपीएल का 15वां सीजन 29 मई को समाप्त हो चुका है. इस सीजन में फैंस को गुजरात टाइटंस के रूप में नई चैंपियन टीम मिल गई है. जिसकी अगुवाई घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कर रहे थे. जिन्होंने पहले ही सीजन में टीम को खिताब जिता दिया. वहीं पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने (Kevin Pietersen) आईपीएल 2022 की बेस्ट टीम चुनी है. उन्होंने अपनी टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी है.
पीटरसन ने सलामी बल्लेबाज के रूप में जोस बटलर, क्विंटन डिकॉक को चुना है. जिन्होंने आईपीएल के 15वें सीजन में धुंआधार रन बनाए हैं. बटलर ने इस सीजन में 863 रन बनाए थे. जिसपर पीटरसन ने कहा कि 'आईपीएल सीजन में अब तक के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज, संयुक्त रूप से सबसे अधिक शतक और कुछ शानदार हिटिंग. वह इस ग्रह पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं'. जबकि वन डाउन पर बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल को रखा है. जिन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी. लेकिन, वह अपनी टीम को आईपीएल का खिताब जिताने से चूक गए.
हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है. क्योंकि हार्दिक ने इस सीजन अपनी कैप्टेंसी से फैंस का दिल जीता है. जिनकी कप्तानी में गुजरात ने आईपीएल का अपना पहला खिताब जीता. वहीं नंबर-5 पर पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को रखा है. जिन्होंने 14 पारियों में 34 छक्के मारने का करनामा अपने नाम किया था.
केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने अपनी टीम में नंबर 6 और 7 पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में डेविड मिलर, राहुल तेवतिया को रखा है. क्योंकि देखा गया है कि राहुल तेवतिया ने कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. वहीं डेविड मिलर भी कुछ इसी रंग में नजर आए.
गेंदबाजी में इन खिलाड़ियों का दी जगह
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/Umran-Malik-will-Break-Shoaib-Akhtar-Record-1.jpg)
केविन पीटरसन ने खतरनाक गेंदबाजों को अपनी टीम में जगह दी. जिसमें हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक का नाम भी शामिल है. उमरान मलिक ने इस सीजन में सबसे तेज गेंद फेंककर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. उमरान मलिक की खतरनाक गेंदबाजी के लिए उन्हें टीम इंडिया में भी चुना गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह अपना डेब्यू मैच खेल सकते हैं.
उमरान मलिक का साथ निभाने के लिए जोश हेजलवुड चुना है. इस सीजन में हेजलवुड ने शानदार बॉलिंग करते हुए 20 विकेट अपने नाम किए. वहीं स्पिनर गेंदबाजों की बात करें तो, केविन पीटरसन, आर अश्विन और युजवेंद्र चहल को चुना है. इस सीजन के पर्पल कैप विजेता युजवेंद्र चहल ने 27 विकेट विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी.
केविन पीटरसन की बेस्ट आईपीएल 2022 इलेवन: जोस बटलर, क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, आर अश्विन, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल और जोश हेजलवुड।
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर