KKR vs SRH में कौन जीतेगा IPL 2024 का फाइनल, केविन पीटरसन ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Published - 25 May 2024, 10:39 AM

KKR vs SRH में कौन जीतेगा IPL 2024 का फाइनल, केविन पीटरसन ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

"यह जानते हुए कि वे कुछ दिन पहले ही (क्वालीफायर) SRH को हरा चुके हैं. फाइनल में जाने से KKR को काफी आत्मविश्वास मिलेगा. इसलिए सनराइजर्स के लिए आगे बढ़ना कठिन होगा, लेकिन मुझे लगता है कि वे ऐसा करेंगे क्योंकि, उन्होंने जीत हासिल की है.''

केकेआर फाइनल में पड़ सकती है भारी

  • केकेआर और एसआरएच इस आईपीएल सीज़न की दो असाधारण टीमें थीं, दोनों टीमों में अच्छा क्रिकेट खेला है. इस बात में कोई दोहराय नहीं है.
  • लेकिन, केकेआर के पास कुछ कुछ ऐसे प्लेयर्स है जो तुरूप का इक्का साबित होते हैं. रिंकू, आंद्रे रसेल मैच पलटने का माद्दा रखते है. सुनील नरेन जबरदस्त फॉर्म में है. वरूण चक्रवर्ती निरंतर विकेट चटका रहे हैं.

"उनके (KKR) प्रमुख खिलाड़ियों पर नज़र डालें तो शीर्ष क्रम में सुनील नरेन का फॉर्म, वेंकटेश अय्यर का बल्लेबाजी फॉर्म, कप्तान श्रेयस अय्यर का आखिरी गेम में नाबाद 50 रन बनाए थे. वरून चक्रवर्ती विकेट चटका रहे हैं.''

हैदराबाद ने राजस्थान को हराकर बनाई फाइनल में जगह

  • आईपीएल 2024 का क्वालीफायर-2 सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच खेला गया. SRH की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन ही बना सकी.
  • वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान 139 रन ही बनाए और हैदराबाद मैच को 36 रनों से जीत लिया. इस जीत के साथ एचआरएच फाइनल में जगह बनाने में सफल रही.

यह भी पढ़े: IND vs PAK मैच के लिए अलग से ICC ने घोषित की अंपायरों की टीम, इन 4 दिग्गजों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिली जगह

Tagged:

KKR vs SRH 2024 IPL 2024 kevin pietersen
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.