आईपीएल 2024 (IPL 2024) के फाइनलिस्ट के रूप में कोलकाता और हैदराबाद (KKR vs SRH) की टीमें मिल चुकी है. दोनों टीमों के बीच 26 मई को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. उससे पहले भविष्यवाणियों का दौर जारी है. मैच में 24 घंटों से भी कम का समय बचा है. लेकिन, फैंस यह जानने के लिए काफी उत्साहित है कि 17वें सीजन का विनर कौन हो सकता है? इस बीच इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने अपनी राय रखते हुए बड़ा खुलासा कर दिया है को KKR vs SRH के मैच में कौन सी टीम बाजी मार सकती है.
KKR vs SRH: केविन पीटरसन ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
- इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने केकेआर और हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच खेले जाने फाइनल मुकाबले से पहले भविष्यवाणी कर दी है.
- रविवार को चेन्नई में आईपीएल 2024 के फाइनल में जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. कोलकाता को हैदराबाद पर बढ़त मिलेगी. ऐसा पीटरसन का मानना है.
- क्योंकि केकेआर का स्पिन आक्रमण काफी तगड़ा है. वरूण चक्रवर्ती फॉर्म में चल रहे हैं और ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं.
"यह जानते हुए कि वे कुछ दिन पहले ही (क्वालीफायर) SRH को हरा चुके हैं. फाइनल में जाने से KKR को काफी आत्मविश्वास मिलेगा. इसलिए सनराइजर्स के लिए आगे बढ़ना कठिन होगा, लेकिन मुझे लगता है कि वे ऐसा करेंगे क्योंकि, उन्होंने जीत हासिल की है.''
केकेआर फाइनल में पड़ सकती है भारी
- केकेआर और एसआरएच इस आईपीएल सीज़न की दो असाधारण टीमें थीं, दोनों टीमों में अच्छा क्रिकेट खेला है. इस बात में कोई दोहराय नहीं है.
- लेकिन, केकेआर के पास कुछ कुछ ऐसे प्लेयर्स है जो तुरूप का इक्का साबित होते हैं. रिंकू, आंद्रे रसेल मैच पलटने का माद्दा रखते है. सुनील नरेन जबरदस्त फॉर्म में है. वरूण चक्रवर्ती निरंतर विकेट चटका रहे हैं.
"उनके (KKR) प्रमुख खिलाड़ियों पर नज़र डालें तो शीर्ष क्रम में सुनील नरेन का फॉर्म, वेंकटेश अय्यर का बल्लेबाजी फॉर्म, कप्तान श्रेयस अय्यर का आखिरी गेम में नाबाद 50 रन बनाए थे. वरून चक्रवर्ती विकेट चटका रहे हैं.''
Kevin Pietersen predicts Kolkata Knight Riders to win their third IPL title!#IPL2024 | #KKRvsSRH https://t.co/WVxBJRmbIN
— CricTracker (@Cricketracker) May 25, 2024
हैदराबाद ने राजस्थान को हराकर बनाई फाइनल में जगह
- आईपीएल 2024 का क्वालीफायर-2 सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच खेला गया. SRH की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन ही बना सकी.
- वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान 139 रन ही बनाए और हैदराबाद मैच को 36 रनों से जीत लिया. इस जीत के साथ एचआरएच फाइनल में जगह बनाने में सफल रही.