VIDEO: 10 KM दौड़कर घर जाने वाले प्रदीप मेहरा के फैन हुए पीटरन और भज्जी, रीट्वीट कर कही खास बात

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Kevin pietersen harbhajan wowed by indian pradeep mehra VIDEO

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए कोई भी रातों-रात स्टार बन सकता है. ऐसा ही कुछ हाल ही में केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने साझा किया है जो वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो भारत का ही है जिसने सोशल वीडियो पर तहलका मचा रखा है. इस वीडियो में दिख रहे बच्चे ने केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) का भी दिल जीत लिया है और उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसे साझा करते हुए खास कैप्शन दिया है.

केविन पीटरसन ने शेयर किया मेहरा का खास वीडियो

 Kevin pietersen Fan of Indian Pradeep

दरअसल वीडिओ में दिख रहा युवा नोएडा में काम करने वाले प्रदीप मेहरा हैं. इस वीडियो को फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था. जो देखते ही देखते चर्चाओं का विषय बन गया. इस वीडियो में वह रात को अपना काम खत्म करने के बाद घर के लिए दौड़ लगाते हुए जाता हुआ दिखाई दे रहा है. अब उसके इसी वीडियो ने उसे स्टार बना दिया है और हर कोई उनके जज्बे की सराहना कर रहा है.

वायरल हुई इस वीडियो के फैन इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह भी हो गए हैं. सोमवार को केविन (Kevin Pietersen) ने प्रदीप मेहरा (Pradeep Mehra) के वीडियो को रिट्वीट किया और उनकी तारीफ करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ये वीडियो आपकी सोमवार की सुबह बेहतर बना देगा. क्या लड़का है.' वहीं हरभजन सिंह ने भी प्रदीप मेहरा की तारीफ की.

प्रदीप मेहरा ने अपने संघर्ष का किया खुलासा

pradeep mehra

भज्जी ने भी इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'चैम्पियंस इसी तरह बनते हैं, फिर चाहे वो स्पोर्टस फील्ड पर हो या फिर ज़िंदगी में. वह एक विजेता ही साबित होगा.' इस वीडियो बनाने वाले फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने जिस तरह से प्रदीप मेहरा की मेहनत को दुनिया के सामने लाई है, उसकी जमकर तारीफ हो रही है. महज 19 साल का ये लड़का नोएडा में मैकडॉनल्ड के एक आउटलेट में काम करता है.

https://twitter.com/KP24/status/1505791422485733377?s=20&t=OUppGIHgmL9CH8hJNMnv2A

जब देर रात मेहरा की शिफ्ट खत्म हुई तो वो दौड़कर अपने घर जाता है. क्योंकि वह आर्मी में भर्ती होने की तैयारी कर रहा है. वीडियो में आप प्रदीप मेहरा को कहते हुए सुन सकते हैं कि शिफ्ट की वजह से उसे प्रैक्टिस के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाता है.

इसलिए वो रात को दौड़कर घर जाता है. ताकि तैयारी भी चलती रहे. वहीं प्रदीप ये भी बताया है कि वो उत्तराखंड का रहने वाला है और उसकी मां अस्पताल में भर्ती है. केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) की ओर से रीट्वीट किए गए इस वीडियो को बार-बार शेयर किया जा रहा है.

harbhajan singh kevin pietersen