IND vs SA: भारतीय टीम ने अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, जहां पर 2 टेस्ट मैच की सीरीज के साथ दौरे का सफर खत्म हो गया. पहला टेस्ट मैच में अफ्रीका ने भारत को पारी और 32 रनों से पराजित कर दिया था, जबकि दूसरे मैच में भारत ने शानदार वापसी की और 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. हालांकि अब क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी ने भारत और अफ्रीका के खिलाफ एक और टेस्ट मैच के आयोजन की बात कही है. उनका पोस्ट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
क्या IND vs SA के बीच होगा तीसरे टेस्ट मैच ?
दरअसल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली गई. सीरीज़ का पहला मुकाबला मेज़बान अफ्रीका ने अपने नाम किया, जबकि दूसरा मैच भारत ने जीता और श्रृंखला 1-1 से बराबर हो गई, जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin pietersen) ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच को लेकर मज़ाकिया अंदाज़ में सुझाव दिया.
केविन पीटरसन का सुझाव
दूसरा मैच डेढ़ दिन में खत्म हो गया, जिसके बाद केविन पीटरसन ने लिखा
“केपटाउन में कल से शुरू होने वाले तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच को खेलने के लिए पर्याप्त समय है. श्रृंखला में निश्चित रूप से परिणाम आएगा और खिलाड़ी घर जाने के लिए अपनी निर्धारित फ्लाइट से नहीं चूकेंगे”
ज़ाहिर है कि भारतीय गेंदबाज़ों ने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया. पहली पारी में सिराज ने 6 विकेट चटकाए तो दूसरी पारी में बुमराह ने 6 विकेट चटकाते हुए अफ्रीकी बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी थी, जिसकी वजह से दूसरा टेस्ट मैच केवल डेढ़ दिन में खत्म हो गया.
टीम इंडिया अगले मिशन की ओर
साउथ अफ्रीकी दौरा टीम के लिए यादगार रहा. पहले मेन इन ब्लू ने टी-20 सीरीज़ 1-1 से बराबर की, इसके बाद टीम ने केएल राहुल की अगुवाई में वनडे सीरीज़ पर 2-1 से कब्ज़ा जमाया. इसके बाद मेन इन ब्लू ने टेस्ट सीरीज़ भी ड्रा कराई. भारत आगामी श्रृंखला 10 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा, जहां पर 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जाएगी.
यह भी पढ़ें: ‘देश के लिए खेलना…’, केपटाउन टेस्ट जीतने के बाद केएल राहुल ने दिखाई अकड़, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने एक साथ खत्म कर दिया इन 4 दिग्गज ओपनरों का करियर, नंबर-3 भारत के लिए जड़ चूका 45 शतक