"मैं उसके लिए अपनी जान दे दूंगा...", भारत के इन 2 खिलाड़ियों के फैन हुए केविन पीटरसन, दे दिया चौंकाने वाला बयान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"मैं उसके लिए अपनी जान दे दूंगा...", भारत के इन 2 खिलाड़ियों के फैन हुए केविन पीटरसन, दे दिया चौंकाने वाला बयान

केविन पीटरसन: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन अपने अंतिम पड़ाव की ओर बड़ रहा है. कुछ दिनों में प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमों का नाम सामना आ जाएगा. लेकिन इस दौरान कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. वहीं इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) एक अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाज के मुरीद हो गए हैं. उन्होंने तुरंत टीम इंडिया में शामिल करने की मांग भी कर डाली. यह खिलाड़ी आईपीएल में रनों का अंबार लगा रहा है.

Kevin Pietersen ने इस खिलाड़ी की दिल खोलकर की तारीफ

Kevin pietersen Fan of Indian Pradeep

आईपीएल में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दिग्गज क्रिकेटरों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उसमें से एक राजस्थान के सलामी बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल है. जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गर्दा उड़ा दिया है. यशस्वी आईपीएल के इस सीजन में अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं.  वब सबसे ज्यादा रन बनाने वाली सूची में तीसरे पायदान पर बने हुए हैं. इस युवा खिलाड़ी ने पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) का दिल जीत लिया है. पीटरसन ने जायसवाल की तारीफ करते हुए कहा,

"हम शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल में भारत का भविष्य देख रहे हैं. जो कि शीर्ष क्रम में अहम भूमिका निभा सकते हैं  मैं वास्तव में 50 ओवर के विश्व कप के लिए जायसवाल को खेलता हुए देखना चाहूंगा. मैं उसके लिए खून और जान दें दूंगा. मुझे लगता है कि 50 ओवर के प्रारूप में फिट हो सकते हैं. भविष्य मैं उसे तुरंत टीम में शामिल कर लूंगा."

IPL खेलने से युवाओं खिलाड़ियों को मिलती है मद्द

Kevin Pietersen-ravindra jadeja

आईपीएल में खेलना हर युवा खिलाड़ी का सपना होता है. उन्हें पैसों के साथ-साथ अपने टैलेंट दिखानें का एक सुनहरा मौका भी मिलता है. वह अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से नेशनल टीम में भी जगह बनाने में सफल हो जाते हैं. आईपीएल से कई ऐसे खिलाड़ी निकले है जो टीम इंडिया का सदस्य रहे. वहीं केविन पीटरसन (Kevin Pietersen ने IPL खेलने का फायदा बताते हुए कहा,

''आईपीएल युवा खिलाड़ियों को तीन चीजें देता है. यह उन्हें खेलने का अवसर देता है,  स्टेडियम भरे हुए हैं, सब कुछ व्यस्त है, यह उन्हें दुनिया भर के प्रशंसकों से प्यार मिलता है. इस स्थिति में प्रदर्शन करने में उन्हें सक्षम होने की क्षमता मिलती है.''

यह भी पढ़े: ना उम्र रही… ना फॉर्म, 36 साल के रोहित शर्मा की जगह हार्दिक नहीं ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान

india cricket team yashasvi jaiswal kevin pietersen Shubhman Gill IPL 2023 ODI World Cup 2023