मुसीबत में फंसे केविन पीटरसन ने PM MODI को टैग करते हुए भारत से मांगी मदद, जानिए क्या है मामला

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Kevin Pietersen

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर Kevin Pietersen का भारत से बहुत ही गहरा रिश्ता है। केविन पीटरसन अकसर भारत में कमेंट्री के लिए आते रहते हैं। आईपीएल हो या भारत की घरेलू सीरीज पीटरसन अकसर कमेंट्री करते दिखाई देते हैं। पीएम मोदी ने भारत के 73वें गणतंत्र दिवस पर उन्हें संदेश भेजा था। लेकिन अब केविन पीटरसन ने मंगलवार को ट्विटर पर ट्वीट करके बताया कि वह मुसीबत में आ गए हैं। जिसके लिए उन्होंने अपने फैंस से मदद मांगी साथ ट्वीट पर पीएम नरेंद्र मोदी को भी टैग किया। क्या है केविन पीटरसन की मुसबीत ? आइए बताते हैं आपको इस आर्टिकल में।

Kevin Pietersen ने मांगी इंडिया से मदद

दरअसल मंगलवार को दोपहर में Kevin Pietersen ने ट्विटर पर ट्वीट करके बताया कि उनका पैन कार्ड खो गया हैऔर उन्होंने अपने इस ट्वीट पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है। केविन पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "भारत कृपया मदद करें।  मैंने अपना पैन कार्ड खो दिया है और सोमवार को यात्रा कर रहा हूं लेकिन काम के लिए फिज़िकल कार्ड की जरूरत है। क्या कोई कृपया मुझे किसी ऐसे व्यक्ति के पास भेज सकता है जिससे मैं अपनी सहायता के लिए तुरंत संपर्क कर सकूं?"

बता दें, अगर विदेशी नागरिक भारत में रहकर व्यापार कर रहे हैं या फिर किसी और जरिए से कमाई कर रहे हैं तो उन्हें भी पैन कार्ड बनवाना होता है। भारत में पैन कार्ड बनवाने के लिए विदेशी नागरिकों को फॉर्म 49-एए भरना होता है।

इंकम टैक्स डिपार्ट्मेन्ट आया Kevin Pietersen की मदद के लिए

Kevin Pietersen के इस ट्वीट को देख कर भारतीय इंकम टैक्स डिपार्ट्मन्ट ने उनके ट्वीट पर मदद करने के लिए रिप्लाइ किया। इंकम टैक्स डिपार्ट्मन्ट ने केविन के ट्वीट पर दो जवाब लिखे। जिसमे से एक जवाब में टैक्स डिपार्ट्मन्ट ने लिखा, ‘अगर आपके पास पैन कार्ड की डिटेल्स हैं तो आप इन जगहों पर अप्लाई कर फिजिकल पैन कार्ड पा सकते हैं।’ इनकम टैक्स ने अपने दूसरे जवाब में लिखा, ‘अगर आपको पैन कार्ड डिटेल्स याद नहीं और फिसिकल कार्ड के लिए पैन एक्सेस चाहिए तो आप adg1.systems@incometax.gov.in और jd.systems1.1@incometax.gov.in पर ईमेल करें।’

kevin pietersen