आयरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संयास, WC के इतिहास में कर चुका है अद्भुत कारनामा

author-image
Rahil Sayed
New Update
Kevin O' Brien Retirement

Kevin O' Brien: आयरलैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर केविन ओ' ब्रायन लोकप्रिय आइरिश खिलाड़ियों में से एक हैं. इन्होंने अपनी घातक बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी से जमकर सुर्खियां बटोरी हैं. साथ ही इन्होंने अपने गज़ब के प्रदर्शन से आयरलैंड को कई मैच भी अपने दम पर जितवाए हैं. हालांकि अब इस दिग्गज आइरिश क्रिकेटर (Kevin O' Brien) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है.

Kevin O' Brien ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संयास

38 वर्षीय आइरिश क्रिकेटर केविन ओ'ब्रायन ने आज यानी 16 अगस्त 2022 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संयास लेने की घोषणा की है. उन्होंने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर का सहारा लेकर फैंस को अपने इस कठिन फैसले से अवगत करवाया है. केविन (Kevin o' Brien) ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,

"आज, मैं 16 साल और अपने देश के लिए 389 मैच खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करता हूं. मुझे ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में अपना करियर खत्म करने की उम्मीद थी, लेकिन पिछले साल के वर्ल्ड कप के बाद से आयरिश टीम के लिए मुझे नहीं चुना गया, मुझे लगता है कि चयनकर्ता और प्रबंधन मुझ में दिलचस्पी नहीं रखते हैं."

अपने परिवार को जमकर सराहा

Kevin O Brien family

केविन ओ'ब्रायन ने आगे पोस्ट में अपने परिवार की जमकर तारीफ की. उन्होंने अपनी वाइफ और बच्चों को लेकर लिखा,

"मेरी पत्नी, रूथ-ऐनी को, मैं केवल धन्यवाद ही कह सकता हूँ. जब मैं विदेश में खेल रहा था, तब आपने हमारे परिवार में जो समय लगाया है, मैं उसके लिए कभी भी पूरी तरह से अपना आभार व्यक्त नहीं कर पाऊंगा. वर्षों से आपने मुझे जो सकारात्मक समर्थन दिया है, विशेष रूप से हाल ही में आप स्मारकीय रहे हैं."

उन्होंने (Kevin O' Brien) आगे लिखा,

"एलेनोर और माइकल के लिए मैं कहना चाहूंगा , आप मेरे लिए सबसे खास हैं और किसी भी समय जब क्रिकेट में मैं अच्छा नहीं कर पाता था , तब घर आकर दो खुश चेहरे देखना मेरे लिए सब चीज़ें काफी आसान बना देता था."

कमाल का रहा अंतरराष्ट्रीय करियर

Kevin O Brien

आपको बता दें कि केविन ओ'ब्रायन (Kevin O' Brien) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आयरलैंड का प्रतिनिधित्व करते हुए 153 वनडे, 110 T20I और 3 टेस्ट मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 29.4 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 3619 रन बनाए हैं. जिसमें 2 शतक और 18 अर्धशतक भी शामिल हैं. वहीं वनडे में 114 विकेट भी केविन के नाम हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ 2011 के विश्वकप में ओ'ब्रायन ने महज़ 50 गेंदों में शतक जड़ दिया था और इसी के साथ वर्ल्डकप में सबसे तेज़ शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था.

इसके अलावा बात करें T20 की तो इस दिग्गज खिलाड़ी ने 21. 2 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 1973 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और अर्धशतक भी शामिल हैं. वहीं 7.51 की गज़ब की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 58 विकेट भी झटके हैं. अपने 3 मैचों के टेस्ट करियर में ओ'ब्रायन ने 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 258 रन बनाए हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में केविन एक भी विकेट नहीं चटका पाए.

Ireland National Cricket Team