'बजरंग बलि की वजह से..', पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद केशव महाराज ने किया बड़ा खुलासा, ऐसा पोस्ट कर जीता करोड़ों का दिल

Published - 28 Oct 2023, 07:59 AM

'बजरंग बलि की वजह से..', पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद केशव महाराज ने किया बड़ा खुलासा, ऐसा पोस्ट कर...

Keshav Maharaj: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका ने रोमांचक जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो केशव महाराज बने. आखिर में उन्होंने ना सिर्फ अपना विकेट बचाया बल्कि टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकालते हुए एक नामुमकिन विजय दिलाई. जिसके लिए उनकी जमकर सराहना हो रही है. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ इस जीत की वजह केशव महाराज ने बजरंग बलि को माना है. इससे जुड़ा उन्होंने एक पोस्ट भी साझा किया है. जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

Keshav Maharaj ने सोशल मीडिया के जरिए जीत का किया खुलासा

Keshav Maharaj

शुक्रवार को हुए मैच में पाकिस्तान ने जहां 46.4 ओवर में 270 रन बनाए, वहीं अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाकर जीत हासिल की.मूल रूप से भारत के रहने वाले केशव महाराज(Keshav Maharaj) ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली रोमांचक जीत के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है. खास बात ये है कि इस पोस्ट में उन्होंने जय श्री हनुमान लिखा है. ”महाराज ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और लिखा "मुझे भगवान में विश्वास है. हमारे खिलाड़ी द्वारा शम्सी और मार्कराम का प्रदर्शन अद्भुत था. यह एक विशेष जीत है. जय श्री हनुमान,

यहां देखें केशव महाराज की इंस्टाग्राम पोस्ट

बजरंग बली के सबसे भक्त निकले महाराज

Keshav Maharaj devotee of Hanuman

जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय मूल के केशव महाराज (Keshav Maharaj)का जन्म 7 फरवरी 1990 को डरबन में हुआ था. वह बजरंग बली के बड़े भक्त है इस बात का अंदाजा खिलाड़ी इंस्टग्राम बायो को देखकर पता चलता है . उनके इंस्टाग्राम बायो में जय श्रीम, जय श्री हनुमान लिखा हुआ है. उनकी कई हनुमा मंदिरों में दर्शन की तस्वीरें भी हैं. अपनी भारतीय जड़ों को नहीं भूलने वाले स्टार ऑलराउंडर अक्सर भारत आते हैं और यहां के प्रसिद्ध पौराणिक मंदिरों के दर्शन करते हैं. महाराज ने आईपीसी वनडे विश्व कप शुरू होने से पहले तिरुवनंतपुरम मंदिर के भी दर्शन किये थे.

ऐसा रहा साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान मैच का हाल

मालूम हो केशव महाराज(Keshav Maharaj) ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट खेलकर अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की. पहले मैच में उन्होंने 4 विकेट लिए थे. 2017 में, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेलकर अपना वनडे डेब्यू किया . अब वह अफ़्रीकी टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान के मैच की बात कर तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 270 रन बनाये. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका की ओर से अकेले लड़ने वाले एडेन मार्कराम ने 93 गेंदों में 91 रन बनाए . लेकिन उनके विकेट गिरने के बाद अफ्रीका मैच हरने के कगार पर खड़ी हो गई. लेकिन अंतिम चरण में महाराज ने चौका लगाकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई.

ये भी पढ़ें: शिवम दुबे या अक्षर पटेल नहीं, बल्कि धोनी का चेला वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या को करेगा रिप्लेस, 18 गेंदों में हिला दी दुनिया

Tagged:

Keshav Maharaj
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.