"5 ओवर में हमने खूब लुटाए रन..." उपकप्तान केशव महाराज ने इन खिलाड़ियों के सिर फोड़ा हार का ठीकरा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
"5 ओवर में हमने खूब लुटाए रन..." उपकप्तान केशव महाराज ने इन खिलाड़ियों के सिर फोड़ा हार का ठीकरा

Keshav Maharaj: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए सीरीज के चौथे निर्णायक मैच में टीम इंडिया ने 82 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर 2-2 की बराबरी कर ली है. टेम्बा बावुमा आज के मुकाबले में इस तरह चोटिल हुए कि खेलने की हिम्मत करने के बाद भी उन्हें वापस पवेलियन लौटना पड़ा.

इसके बाद उनकी टीम ने जिस तरह के कौलैप्स किया वो काफी हैरान करने वाला था. जीत के लिए टेम्बा बावुमा की टीम को 170 रन चाहिए थे. लेकिन, पूरी मेहमान टीम 87 रन पर सिमट गई. इस हार के बाद बावुमा की जगह प्रजेंटेशन पर उतरे उपकप्तान केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने क्या कुछ कहा, आइये जानते हैं.

अफ्रीकी उपकप्तान Keshav Maharaj ने लगातार दूसरी हार पर की बातचीत

South Africa lost 4th T20 against India

दरअसल आज के मैच में पिच के लिहाज से टॉस जीतना बेहद जरूरी था. लेकिन, ऋषभ पंत अब तक कप्तान के तौर पर 4 टी-20 मुकाबले में उतरे और चारों में उनकी किस्मत खोटी ही निकली. लेकिन, इसके बावजूद आज भारतीय गेंदबाजों ने जीत के लिए पूरा दमखम झोंक दिया. यूं तो शुरूआत में साउथ अफ्रीका की टीम ने अपनी रणनीति को भारत के खिलाफ अंजाम दे दिया था और मुकाबला छीनने की भी योजना संभव होती हुई दिखाई दे रही थी.

लेकिन, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक ने विरोधियों की योजनाओं पर ऐसा पानी फेरा कि कोई भी गेंदबाज उन्हें रन बनाने से नहीं रोक सके. दोनों भारत को 169 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. जिसके जवाब में उतरी टेम्बा बावुमा की टीम 87 रन पर सिमट गई. कप्तान की चोट भी कहीं न कहीं अफ्रीकी टीम के दूसरी हार की वजहों में से एक रही. प्रजेंटेशन पर उनकी जगह उतरे उपकप्तान केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने हार की वजह पर बात की.

हार के बाद अपनी ही गलती गिना गए उपकप्तान

 Keshav Maharaj Interview in 4th T20

82 रन के लंबे अंतराल से चौथे मुकाबले में मिली हार के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा के चोटिल होने की वजह से उनकी जगह पर बात करने के लिए उपकप्तान केशव महाराज उतरे थे. उन्होंने हार के बारे में मैच प्रजेंटेशन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केशव (Keshav Maharaj) ने कहा,

"अंतिम 5 ओवरों में हमने ज्यादा रन लुटाए. बल्लेबाजी के दौरान पावरप्ले में हमसे गलतियां हुई और हम पीछे हट गए. रविवार को एक अहम मैच होगा और हमें बेहतर प्रदर्शन करना होगा. हमने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए जिससे साझेदारी निभाना कठिन हो गया.

भारतीय गेंदबाजों को भी श्रेय दिया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. भारत में छोटे मैदानों पर गेंदबाजी करना मेरे लिए कठिन होता है. बेंगलुरु में अंतिम मुकाबले में बहुत मजा आएगा."

Keshav Maharaj IND vs SA 4th T20