"मैं भारत को ऐसा नहीं कहूंगा", अफ्रीका के लिए खेलने के बावजूद भारत के लिए धड़कता है केशव महाराज का दिल, दिया खास बयान

Published - 09 Oct 2022, 01:38 PM

'वहां मंदिर बनना ही था...', रामलला के दर्शन को तरस रहा है ये विदेशी खिलाड़ी, जल्द से जल्द अयोध्या आन...

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को खेला गया, जहां मेहमान टीम ने 9 रन से जीत हासिल की। मैच जीतने के बाद केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने एक ऐसा बयान दिया, जिसको सुनकर भारतीय फैंस काफी खुश हुए। उन्होंने भारत के खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय करार देते हुए कहा कि भारत के पास एक बार में चार से पांच अंतरराष्ट्रीय टीमों को मैदान में उतारने की पर्याप्त प्रतिभा है।

Keshav Maharaj टीम इंडिया को बताया वर्ल्ड क्लास

Team India

साउथ अफ्रीका के गेंदबाज केशव महाराज ने भारत के खिलाफ पहला मुकाबला जीतने के बाद कहा कि टीम इंडिया के खिलाड़ी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं। उन्होंने कहा,

"मैं इसे सेकेंड लेवल की भारतीय टीम नहीं कहूंगा। भारत के पास इतनी प्रतिभा है कि वह 4-5 अंतरराष्ट्रीय टीमों को मैदान में उतार सकता है। टीम के कई खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं और उनके पास अंतरराष्ट्रीय अनुभव भी है। ये खिलाड़ी वर्ल्ड क्लास परफॉर्मर हैं।"

Keshav Maharaj ने टीम इंडिया के प्रदर्शन को बताया शानदार

पेटोरियस टीम के इस स्पिनर ने तबरेज शम्सी का बचाव करते हुए कहा कि,

"भारत के खिलाफ बेहतर करना हमेशा अच्छा होता है। जाहिर है, आप खुद को तैयार करना चाहते हैं। उनके पास विश्व स्तरीय बल्लेबाजी क्रम है। टी20 रैंकिंग में दुनिया के शीर्ष गेंदबाज तबरेज शम्सी ने लखनऊ में काफी रन लुटाए। पहले वनडे में उन्होंने आठ ओवर में 89 रन देकर एक विकेट लिया। मुझे नहीं लगता कि यह उनके लिए बुरा दिन था। आंकड़े आपको यह नहीं बताते कि कोई कैसे गेंदबाजी करता है। भारतीय बल्लेबाजों को एक गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाना पड़ा और दुर्भाग्य से उस दिन बल्लेबाज उसके खिलाफ सफल रहे।"

पहले मुकाबले में टीम के लिए शानदार गेंदबाजी करते नजर आए थे Keshav Maharaj

Keshav Maharaj UP connection

भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में साउथ अफ्रीका टीम के सभी गेंदबाज कमाल के रहे थे। हालांकि केशव महाराज टीम के लिए काफी किफायती साबित हुए। उन्होंने अपने कोटे के 8 ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 23 रन खर्च किए और एक सफलता हासिल की। इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 2.90 का रहा। साथ ही उन्होंने टीम के लिए एक मेडन ओवर भी डाला। बता दें कि पहले मैच में भारत को 9 रन से मात देने के बाद अफ्रीका ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

Tagged:

indian cricket team team india IND VS SA Keshav Maharaj
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर