दर्द से कराहते हुए 1 पैर पर ही खेलते रहे केशव महाराज लेकिन नहीं छोड़ा मैदान, तो फैंस ने भी खास अंदाज में की तारीफ

author-image
Lokesh Sharma
New Update
दर्द से कराहते हुए 1 पैर पर ही खेलते रहे केशव महाराज लेकिन नहीं छोड़ा मैदान, तो फैंस ने भी खास अंदाज में की तारीफ

टी20 विश्व कप 2022 में 6 नंवबर की सुबह 5:30 बजे साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच 40वां मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला हैं। अंक तालिका में 6वें नंबर की टीम ने दूसरे नंबर की टीम को करारी शिकस्त दे दी हैं। इस हार के साथ अफ्रीकी टीम का टी20 विश्व कप का सफर समाप्त हो गया हैं।

लेकिन इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के उपकप्तान केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने अपनी प्रतिबद्धता से सभी खेल प्रेमियो का दिल जीत लिया हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। आईए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए कि उन्होंने बल्लेबाजी के समय ऐसा क्या किया जिसके बाद उनकी तारीफ हर जगह की जा रही हैं-

Keshav Maharaj ने जीता फैंस का दिल

IND vs SA ODI: भारत के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद केशव महाराज दे रहे सफाई, कहा- हमें उम्मीद नहीं थी कि... - keshav maharaj clarified after the defeat in the second

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले से पहले टीम से बाहर हुए केशव महाराज ने नीदरलैंड के मुकाबले में वापसी की। इस मुकाबले में महाराज ने फैंस का दिल जीत लिया हैं। वहीं उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में केशव महाराज (Keshav Maharaj) एक पैंर यानि दाएं पैर से दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दे कि उनके बांय पैर में चोट आ गई थी। जिसकी वजह से अपनी टीम को जीताने के लिए एक पैर से मैदान पर दौड़ रहे हैं। उनका ये साहसिक कदम सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आ रहा हैं। लेकिन केशव (Keshav Maharaj) अपनी टीम को जीत नहीं दिलाने में नाकाम साबित हुए। उन्होंने में 4 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटके तो वही बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंदो का सामना करते हुए 1 छक्के के साथ 13 रनो की छोटी सी पारी खेली।

13 रनो से हारकर बाहर हुई दक्षिण अफ्रीका

NED vs SA: नीदरलैंड्स से मिली हार के बाद पाक फैंस ने उड़ाया साउथ अफ्रीका का मजाक

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। जवाब में 159 रनो के टारगेट का पीछा करने उतरेगी साउथ अफ्रीका की टीम 8 विकेट के नुकसान पर महज 145 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका के सभी बल्लेबाज नीदरलैंड़ के गेंदबाजो के आगे घुटने टेकते हुए दिखाई दिए और मुकाबले में 13 रनो से नीदरलैंड़ के हाथो उन्हें करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही पाकिस्तान और भारत ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया हैं।

फैंस ने किया Keshav Maharaj को सलाम देखे ट्ववीट्स

https://twitter.com/iamrealatif/status/1589097032098385922?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1589097032098385922%7Ctwgr%5Ed7ce3955ba0e1becadfbb92764a905a2f8c603ac%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-photo-news%2Ft20-world-cup-2022-keshav-maharaj-running-with-injured-leg-for-his-team-13102

south africa cricket team ICC T20 World Cup Keshav Maharaj SA vs NED