एक बार फिर बुरे फंसे S Sreesanth, इस मामले में बोर्ड ने लिया सख्त एक्शन, कर दिया बैन

Published - 02 May 2025, 05:27 PM | Updated - 02 May 2025, 05:37 PM

kerala cricket association , s sreesanth , Sanju Samson

S Sreesanth: टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज एस श्रीसंत का विवादों से गहरा नाता है। वह अक्सर किसी गलत वजह से चर्चा में रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। बोर्ड ने उन पर 3 साल का बैन लगा दिया है। अब एक बार फिर से उनकी क्रिकेट के मैदान पर वापसी पर रोक लग गई है। अब किस वजह से उन पर बैन लगाया गया है। आइए आपको इस बारे में जानकारी देते हैं।

S Sreesanth पर लगा तीन साल का बैन

Sreesanth

दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम से संजू सैमसन का चयन नहीं किया गया था। इसके बाद पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर एस श्रीसंत ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन को लेकर विवादित बयान दिया था, जिस पर अब केरल बोर्ड ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने श्रीसंत को तीन साल के लिए सस्पेंड करने का फैसला किया है। विवाद इस बात पर खड़ा हुआ कि संजू को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया, क्योंकि उन्हें केरल की टीम में शामिल नहीं किया गया था।

S Sreesanth ने संजू सैमसन को लेकर केसीए पर दिया था बयान

आपको बता दें कि पिछले साल खेली गई विजय हजारे ट्रॉफी में केरल की टीम में संजू सैमसन का चयन नहीं हुआ था। क्योंकि उन्होंने केरल को अपनी उपलब्धता के बारे में नहीं बताया था। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें टीम इंडिया में नहीं चुना गया। तो इस पर एस श्रीसंत ने कहा था कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी टीम में इसलिए शामिल नहीं किया गया क्योंकि संजू को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल की टीम में शामिल नहीं किया गया। इस दौरान उन्होंने यह भी पूछा कि संजू के बाद केरल की टीम से कौन सा खिलाड़ी भारतीय टीम में गया है।

एसोसिएशन ने S Sreesanth पर लिया बड़ा फैसला

एसोसिएशन ने श्रीसंत पर कड़ा विरोध जताया है। केसीए ने कहा कि श्रीसंत केसीए खिलाड़ियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी न लें और केसीए के खिलाफ अपमानजनक बयान देने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। केसीए अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि श्रीसंत को केसीए ने मौका दिया, भले ही वह सट्टेबाजी मामले में बरी नहीं हुआ था और श्रीसंत का यह सवाल कि संजू के बाद केरल से कौन भारतीय टीम में शामिल हुआ, हास्यास्पद था। इस बीच, बैठक में संजू के पिता सैमसन विश्वनाथ को उनके खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने का भी फैसला किया गया।

ये भी पढिए : यशस्वी जायसवाल ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को कराया नागिन डांस, 72 रन की तूफानी पारी खेल जीता फैंस का दिल

Tagged:

keralacricketassociation ssreesanth SanjuSamson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.

PREDICT
Dream11

Predictions Live

LIVE

LIVE STREAM