Kenya: आईसीसी श्रीलंका में अंडर 19 विश्व कप का आयोजन 2024 में करने वाली है. इस टूर्नामेंट में दुनिया की टॉप 16 टीमें खेलेते हुए नजर आएंगी. लेकिन इस टूर्नामेंट में क्वालिफाई करने के लिए तंजानिया में क्वालिफायर मुकाबले खेले जाने वाले हैं. क्ववालिफायर मुकाबले खेलने वाले देश अपनी टीमें घोषित कर रहे हैं. केन्या (Kenya) ने भी अंडर 19 विश्वकप क्वालिफायर (U19 world cup 2024) मुकाबलों के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है.
9 भारतीय खिलाड़ियों को जगह
21 से 31 जुलाई तक खेले जाने वाले अंडर 19 विश्व कप क्वालिफायर मुकाबले के लिए केन्या ने 18 सदस्यों वाली टीम की घोषणा की है जिसमें लगभग आधे खिलाड़ी यानि 9 खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि केन्या से भारतीय मूल के खिलाड़ी खेलने वाले हैं. केन्या (Kenya) की सीनियर टीम की तरफ से हितेश मोती और ब्रिजलाल पटेल खेल चुके हैं. इसके अलावा संदीप पाटिल जैसे पूर्व भारतीय क्रिकेटर केन्या की नेशनल टीम को कोचिंग भी दे चुके हैं. इसलिए केन्या क्रिकेट में भारतीय मूल के लोगों का अहम योगदान रहा है.
केन्या के पास मौका
एक समय था जब केन्या (Kenya) को विश्व क्रिकेट में एक उभरती हुई ताकत के रुप में देखा जाता था. केन्या की सीनियर टीम ने 2003 के विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया था और सेमिफाइनल तक पहुँची थी लेकिन इसके बाद से इस टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है और अब तो सीनियर टीम विश्व कप के क्वालिफायर मैचों में भी जगह नहीं बना पाती है.
इसलिए अंडर 19 टीम के पास मौका है क्वालिफायर मैचों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अंडर 19 विश्वकप 2024 में जगह बनाए और उसमें भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए विश्व क्रिकेट में अपनी खोई हुई पहचान को दुबारा हासिल करे.
kenya की 18 सदस्यीय टीम इस प्रकार है
ब्रायन लिकावु (विकेटकीपर), दर्श पंचानी, राज माँजी, यश गोहील, विशील पटेल (कप्तान), वैभव नरेश, डी अ न ओमॉनडी, स्टीअन स्मिथ, युवराज भटयानि, कृष हरिया, केन मवंगी, अलान कीबाबी, नील दोषी, सावीर करणी, अर्णव पटेल, हितेन्द्र संघनी, वत्सल शाह, हसन लीजोड़ी