Team India: पिछले महीने केन्याई टीम ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज डोड्डा गणेश को कोचिंग पद के लिए नियुक्त किया था। लेकिन अब महज एक महीने में ही केन्या की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने उन्हें हेड कोच की भूमिका से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। देश की क्रिकेट संस्था ने हेड कोच को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। उन्होंने ऐसा क्यों किया, इसके पीछे क्या वजह है। फैन्स के मन में भी ऐसे ही सवाल हैं, तो आइए हम आपको उनके जवाब देते हैं?
Team India के इस दिग्गज को महीनेभर के अंदर कोच पद से हटाया गया
- आपको बता दें कि डोडा गणेश को 14 अगस्त 2024 को केन्या की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था।
- टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी ने बतौर हेड कोच क्रिकेट टीम के साथ एक साल का अनुबंध किया था, लेकिन यह करार ज्यादा दिन नहीं चला, क्योंकि महज एक महीने बाद ही उन्हें इस पद से हटा दिया गया।
- उन्हे बोर्ड ने अचानक इस पद से हटा दिया । उनका अनुबंध एक साल का था लेकिन नेशन अफ्रीका की रिपोर्ट के अनुसार डोडा गणेश की नियुक्ति सही तरीके से नहीं की गई, इसमें अनियमितताएं थीं। इसी वजह से अब उन्हें मुख्य कोच के पद से हटा दिया गया है।
बोर्ड ने पत्र जारी कर जानकारी साझा की
पत्र जारी कर टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी को कोच के पद से हटा दिया गया। पत्र में लिखा है,
"क्रिकेट केन्या के कार्यकारी बोर्ड द्वारा बुधवार, 28 अगस्त 2024 को पारित प्रस्ताव के अनुसार और क्रिकेट केन्या संविधान के अनुच्छेद 5.9 और 8.4.3 के तहत, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कार्यकारी बोर्ड ने स्थापित प्रक्रियाओं का पालन न करने के कारण पुरुष क्रिकेट राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में आपकी नियुक्ति को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है, इसलिए आपको तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय टीम के साथ संपर्क या व्यवहार बंद करने का निर्देश दिया जाता है।"
इन दो खिलाड़ियों को दी गई जिम्मेदारी
- डोडा गणेश (Dodda Ganesh) को पद से हटाए जाने के बाद लैमेक ओनयांगो और जोसेफ अंगारा सितंबर में 2027 चैलेंज लीग ग्रुप ए राउंड के लिए कोच के रूप में अपनी ड्यूटी फिर से शुरू करेंगे।
- गौरतलब है कि गणेश ने भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए 5 मैच खेले हैं। वह कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट में एक अनुभवी खिलाड़ी थे, उन्होंने कुल 493 विकेट लिए और कुल 2548 रन बनाए।
ये भी पढ़ें : 6 चौके- 5 छक्के.., पंजाब किंग्स के इस खूंखार ऑलराउंडर ने कंगारूओं को जी भर पीटा, 87 रन बनाकर दिलाई जीत