IND vs SA 2021-22 : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज कीगन पीटरसन (Keegan petersen) ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर काफी चर्चा बटोरी. तीसरे और निर्णायक मुकाबले में चौथी पारी में साउथ अफ्रीका ने एक बार फिर से 200 से ऊपर रनों का सफल चेज करते हुए मैच और सीरीज दोनों को अपने नाम कर लिया. कीगन पीटरसन (Keegan petersen) ने एक बार फिर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 82 रनों की पारी खेली. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. इसके सात-साथ पीटरसन प्लेयर ऑफ़ द सीरीज भी बने.
कीगन पीटरसन बने प्लेयर ऑफ़ द मैच और सीरीज
वो युवा बल्लेबाज कीगन पीटरसन (Keegan petersen) की शानदार बल्लेबाजी ही थी, जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीकन टीम 1-0 से पिछड़ने के बावजूद सीरीज को 2-1 से जीत लिया. केपटाउन में खेले गए निर्णायक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने एक बार फिर भारतीय टीम (Team India) द्वारा दिए गए 212 रनों के लक्ष्य को केवल 3 विकेट खोकर पूरा कर लिया.
पूरी सीरीज में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले युवा बल्लेबाज कीगन पीटरसन (Keegan petersen) ने केपटाउन टेस्ट की दूसरी पारी में 82 रन और पहली पारी में भी 72 रनों की अहम पारी खेली थी. पीटरसन ने इस पूरी सीरीज में कुल 276 रन बनाए. वहीं कप्तान एल्गर (Dean Elgar) ने इस पूरे सीरीज में 235 रन बनाए.
मैं खुश हूं और भावुक भी
पीटरसन को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया. अपनी बल्लेबाजी के दम पर अपनी टीम को सीरीज जीताने के बाद पीटरसन काफी खुश नजर आये. पुरस्कार लेते समय उन्होंने कहा,
मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैं खुश हूं और भावुक भी. मैंने अपनी पारी में सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान दिया और सीखता गया. मैंने आत्मविश्वास रखा और खेलता चला गया. मेरी यात्रा कठिन रही है. टेस्ट क्रिकेट में आना भी आसान नहीं था और परिस्थितियां भी मुश्किल थी.
हम जानते थे कि इस विश्व स्तरीय गेंदबाज़ी आक्रमण के ख़िलाफ़ कुछ भी आसान नहीं होगा. मुझे क्रीज़ पर समय बिताने में मज़ा आया. मैं जानता था कि समय बिताने के बाद रन आएंगे.