IND vs SA 2021-22: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गयी 3 मैचो की टेस्ट सीरीज में अनुभवहीन साउथ अफ्रीकन टीम ने मजबूत टीम इंडिया को हराकर सभी को चौकान कर रख दिया. श्रीर्ष क्रम के बल्लेबाज कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे .
जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया. वही आखिरी मैच में वो प्लेयर ऑफ़ द मैच भी बने थे. अब सीरीज के समाप्त हो जाने के बाद पीटरसन (Keegan Petersen) ने अपने एक इंटरव्यू में भारतीय गेंदबाजी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
कीगन पीटरसन के आगे झुकी भारतीय टीम
साउथ अफ्रीका उन चुनिन्दा जगहों में से है. जहाँ टीम इंडिया सीरीज जीतने में कामयाब नहीं हो पायी है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. टीम इंडिया (Team India) सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के बाद भी सीरीज जीतने में कामयाब नहीं हो पायी. साउथ अफ्रीका ने जोहान्सबर्ग और केपटाउन में खेले गए अगले दोनों टेस्ट मैचो में चौथी पारी में 200 रनों से ऊपर का लक्ष्य को आसानी से पूरा कर सीरीज पर कब्जा कर लिया.
इस सीरीज में साउथ अफ्रीका के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से काफी चर्चा बतौरी और अपनी टीम को सीरीज जिताने में सबसे अहम् योगदान दिया. पीटरसन इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 3 मैचो की 6 पारियों में 276 रन बनाए. पीटरसन को कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) और कगिसो रबादा (Kagiso Rabada) का अच्छा साथ मिला. रबाडा ने पूरे सीरीज में सबसे ज्यादा 20 विकेट चटकाए.
मैं अपनी बल्लेबाजी को भूल नहीं पा रहा हूं: कीगन पीटरसन
कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) अभी भी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन से हैरान हैं. उन्होंने कहा कि मैं अपनी बल्लेबाजी को भूल नहीं पा रहा हूं, क्योंकि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ खेलना मेरे क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी चुनौती थी. पीटरसन ने सोमवार को क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) की वेबसाइट पर कहा,
मैं इसे अभी तक भूला नहीं पाया हूं. मैं अभी भी उन पारियों को महसूस कर रहा हूं. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमणों में से एक के खिलाफ यह एक चुनौतीपूर्ण श्रृंखला थी. यह मेरे करियर में अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण गेंदबाजी थी.