21 चौके-5 छक्के, केदार जाधव ने 38 की उम्र में दिखाया 18 वाला जोश, सिर्फ इतनी गेंदों में बना डाले 182 रन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
21 चौके-5 छक्के, Kedar Jadhav ने 38 की उम्र में दिखाया 18 वाला जोश, सिर्फ इतनी गेंदों में बना डाले 182 रन

टीम इंडिया के उम्रदराज खिलाड़ी केदार जाधव (Kedar Jadhav) रणजी ट्रॉफी 2024 में धमाल मचा रहे हैं। महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। 38 वर्षीय बल्लेबाज ने गेंदबाजों की कुटाई कर जमकर रन बटोरें। इसके बाद से ही केदार जाधव की सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हो रही है। इस बीच उन्होंने (Kedar Jadhav) अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 17वां शतक भी जड़ा। केदार जाधव की इस बल्लेबाजी की मदद से महाराष्ट्र की टीम मैच में मजबूत पकड़ बनाने में कामयाब रही। 

Kedar Jadhav ने खेली तूफ़ानी पारी 

kedar jadhav

भारत में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024 के ग्रुप स्टेज का 21वां मुकाबला झारखंड और महाराष्ट्र के बीच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया से बाहर चल रहे केदार जाधव ने तूफ़ानी पारी खेली। पूर्व कप्तान एमएस धोनी के इस साथी खिलाड़ी (Kedar Jadhav) ने झारखंड के गेंदबाजों की कुटाई कर शतकीय पारी खेली।

केदार जाधव ने 121 गेंदों पर अपने सौ रन का आंकड़ा पूरा किया और टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचने में अहम योगदान दिया। हालांकि, केदार जाधव 216 गेंदों में 182 रन बनाकर पवेलीयन लौटे गए। लेकिन उनकी इस पारी ने दर्शकों के दिल में अपनी छाप छोड़ दी, जिसकी वजह से उनकी खूब वाहवाही भी हो रही है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Kedar Jadhav की पारी ने महाराष्ट्र को दिलाई बड़ी बढ़त

Kedar Jadhav

केदार जाधव की पारी महाराष्ट्र के लिए संकटमोचक साबित हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड की टीम 126.2 ओवर में 403 रन सिमट गई। जवाब में झारखंड के बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी कर टीम को बड़ी बढ़त दिलाने में मदद की। केदार जाधव के शतक के बूते महाराष्ट्र ने स्कोरबोर्ड पर 530 से भी ज्यादा रन लगा दिए। न्यूज़ लिखे जाने तक महाराष्ट्र 132 ओवर में 4 विकेट खोकर 543 रन बना चुकी है। इसी के साथ वह मुकाबले में 140 रन से आगे है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team kedar jadhav Ranji trophy 2024