IPL 11: केदार जाधव को लगा चेन्नई सुपर किंग्स का चस्का लुंगी में आये नजर, तस्वीर देख शाम तक नहीं रुकेगी आपकी हंसी

Published - 07 Mar 2018, 05:41 AM

खिलाड़ी

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज माने जाने वाले केदार जाधव इन दिनों लुंगी पहन टहल रहे है. सोशल मीडिया पर इनकी लुंगी पहले तस्वीर खूब वायरल भी हो रही है. इस फोटो को देख कुछ फैन्स चटखारे ले रहे हैं तो वहीं कुछ शुभकामनायें भी दे रहे हैं. अब लुंगी पहनने का माज़रा क्या है, फैन्स शुभकामनायें क्यों दे रहे है, आखिर केदार ने ऐसा क्या किया ?

तमाम ऐसे सवाल आपके दिमाग में आ रहे होंगे. इससे पहले आपका सिर टेंशन से चकरा जाये तो हम आपकों बता दें, इन दिनों जाधव अपनी टीम के प्रमोशन में व्यस्त है. गौरतलब है कि इस आईपीएल संस्करण में जाधव चेन्नई सुपरकिंग टीम का हिस्सा है जिसकी अगुवाई महेंद्र सिंह धोनी कर रहे है. अब चेन्नई से जुड़े और वहा का पहनावा नहीं अपनाया तो कैसे पता चलेगा आप चेन्नई से जुड़े है.

दरअसल, कप्तान धोनी समेत कई खिलाड़ी चेन्नई के लिए लुंगी पहनकर प्रमोशन कर रहे हैं. खास बात यह है कि इस लुक में केदार काफी जम रहे है. इस साल जाधव इस नए अवतार में फैन्स के सामने टीम में शामिल होने की खुशी जाहिर कर रहे हैं. जाधव पहले ही एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दे चुके हैं कि वह चेन्नई की तरफ से धोनी की कप्तानी में खेलने के लिए बेहद उत्साहित हैं. जाधव की इस तस्वीर पर फैन्स ने भी कई कमेंट्स किए हैं और उन्हें टीम के लिए अच्छा करने की शुभकामनाएं भी दी हैं.

बताते चलें, चेन्नई में इस बार कुछ नए चेहरों को भी मौक़ा दिया है और साथ ही कुछ पुराने अनुभवी खिलाड़ी भी टीम में शामिल हैं. बल्लेबाज़ी की बात करें तो सुरेश रैना, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, डू प्लेसी और मुरली विजय जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं. गेंदबाज़ी के लिए इमरान ताहिर, मार्क वुड, हरभजन सिंह और शार्दुल ठाकुर पर अहम जिम्मेदारी होगी. चेन्नई का पहला मैच 7 अप्रैल को है और देखना होगा की दो साल बाद वापसी कर रही चेन्नई कैसा प्रदर्शन करती है ?

धोनी लुंगी लुक में

बता दें, चेन्नई ने इस सीजन 7.80 करोड़ में जाधव को अपनी टीम के लिए खरीदा है इससे पहले ये दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेल चुके है.

Tagged:

MAHENDRA SINGH DHONI social media IPL-2018 kedar jadhaw