IPL में नहीं मिला कोई खरीददार, अब इस भारतीय खिलाड़ी ने रणजी में मचाया हाहाकार, 38 की उम्र में करेगा टीम इंडिया में वापसी!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2024 में नहीं मिला कोई खरीददार, अब इस भारतीय खिलाड़ी ने रणजी में मचाया हाहाकार, 38 की उम्र में करेगा टीम इंडिया में वापसी

आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तैयारियां शुरू हो चुकी है। भारतीय क्रिकेट फैंस इसके शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले साल दुबई में ऑक्शन हो जाने के बाद फ्रेंचाइजियां आगमी संस्करण के लिए रणनीतियां बनाने में जुटी हुई हैं। आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) में खिलाड़ियों पर जमकर पैसे बरसें थे। लेकिन इस बीच टीम इंडिया के एक अनुभवी खिलाड़ी को अनसोल्ड वापिस जाना पड़ा था। वहीं, अब घरेलू टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन कर इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में वापसी के लिए दावा ठोक दिया है।

IPL 2024 ऑक्शन में नज़रअंदाज़ हुए इस खिलाड़ी ने मचाया कोहराम

ipl 2024

दरअसल, भारत में रणजी ट्रॉफी 2024 खेला जा रहा है। इसमें कई धाकड़ खिलाड़ियों ने शिरकत की है। 5 जनवरी से शुरू इस टूर्नामेंट में गेंदबाजों और बल्लेबाजों का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला है। इसी बीच टीम इंडिया के एक खूंखार बल्लेबाज ने प्रभावशाली बल्लेबाजी कर टीम में वापसी के लिए दावेदारी ठोक दी है।

यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम के 38 वर्षीय बल्लेबाज केदार जाधव हैं। घरेलू टूर्नामेंट में महाराष्ट्र की ओर से उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। मणिपुर की टीम के खिलाफ केदार जाधव के बल्ले ने जमकर आग उगली। पहली पारी में उन्होंने टीम के लिए 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

IPL 2024 में रहें थे अनसोल्ड

Kedar Jadhav

साल 2023 में दुबई में हुए आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में केदार जाधव को अनसोल्ड रहना पड़ा था। नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें रिलीज कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने ऑक्शन में हिस्सा लिया। हालांकि, उन्हें कोई भी खरीददार नहीं मिल सका। लेकिन अब उनके मौजूदा फॉर्म को देखने के बाद आरसीबी को अपने फैसले पर पछतावा हो रहा होगा।

इसी बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि केदार जाधव की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2020 में खेला था। इसके बाद से ही उन्हें टीम में भी नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। बात की जाए उनके करियर की तो 73 वनडे मैच में उनके नाम 1389 रन है, जबकि 9 टी20 इंटरनेशनल मैच में वह 122 रन ही बना सके हैं। आईपीएल के 95 मुकाबलों में केदार जाधव ने 1208 रन जड़े हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

IPL 2024 IPL 2024 Auction