चोट की इलाज के लिए ऑस्ट्रेलिया जायेंगे जाधव, वर्षों रहना पड़ सकता है क्रिकेट से दूर

Published - 09 May 2018, 08:37 AM

खिलाड़ी

आईपीएल के पहले मैच में चोटिल हुए केदार जाधव की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. दरअसल, किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि हैम्सट्रिंग इंजरी उनके लिए इतनी मुसीबत खड़ी करेगी. पहले तो जाधव को पूरे आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर रहना पड़ा. फिर उन्हें आगामी भारतीय टीम में भी चोट के कारण जगह नहीं मिली.

मंगलवार को बेंगलुरू में बीसीसीआई ने पांच-पांच टीमों का ऐलान किया. जिसमें एमएस धोनी से लेकर पृथ्वी शॉ तक ज्यादातर चर्चित खिलाड़ियों को किसी ना किसी टीम में जगह मिली लेकिन इस बल्लेबाज का नाम कही नहीं मिला. जिसका खुलासा अब हुआ है कि आखिर क्यों आगामी सीरीज के लिए जाधव के नाम पर मुहर नहीं लगी.

बता दें, हाल के वक्त तक टीम इंडिया के वन डे स्क्व़ॉयड का स्थायी सदस्य रहे केदार जाधव को आईपीएल के अपने पहले ही मुकाबले में चोट लग गई थी और उसके बाद वह अब तक किसी भी मुकाबले में नहीं दिखे हैं. केदार जाधव की चोट कितनी गंभीर इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनकी चोट को ग्रेड 2 की हैम्सट्रिंग इंजरी मानते हुए इलाज के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजा जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट भी उनके साथ होगों जहां केदार जाधव की सर्जरी भी होगी. उनके इलाज के खर्च का भुगतान बीसीसीआई ही करेगी. बता दें, इलाज के बाद भी जाधव को लम्बे समय तक रेस्ट करना होगा. जिसके लिए उन्हें क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा.

भारत के लिए 40 वनडे और 9 टी 20 खेलने वाले 33 साल के केदार जाधव को आईपीएल में खेलने से पहले भी चोट लगी थी और वह 8 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए पहले ही मुकाबले में दोबारा चोटिल हो गए. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि उन्हें इस चोट के साथ आईपीएल में खेलने की इजाजत कैसे दे दी गई?

इत्तेफाक की बाद है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के ही एक और खिलाड़ी दीपक चाहर भी चोटिल हो गए है लिहाज वह भी बीसीसीआई द्वारा घोषित किसी भी टीम में नजर नहीं आए हैं.

Tagged:

टीम इंडिया केदार जाधव