Kedar Jadhav: शेर बूढ़ा हो गया है लेकिन शिकार करना नहीं भुला है. यह कहावत महाराष्ट्र और टीम इंडिया से बाहर चल रहे केदार जाधव पर बिल्कुल फिट बैठती है. जाधव ने 38 साल की उम्र में अविश्वसनीय कारनामा किया है. महाराष्ट्र टीम के कप्तान ने झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में महज 24 गेंदों में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ झारखंड की गेंदबाजी इकाई को ध्वस्त कर दिया है. कैसी रही उनकी ये तूफानी पारी, आइये डालते हैं इस पर एक नजर...
Kedar Jadhav ने बल्ले से मचाया कोहराम
भारत में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024 के ग्रुप स्टेज का 21वां मैच झारखंड और महाराष्ट्र के बीच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया से बाहर चल रहे केदार जाधव ( Kedar Jadhav) ने तूफानी पारी खेली. जाधव ने यह पारी झारखंड के खिलाफ खेली थी. इस दौरान उन्होंने झारखंड की गेंदबाजी इकाई को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. झारखंड के खिलाफ 38 साल के केदार ने 121 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.
25 गेंदों में तूफानी पारी खेली
अगर उनकी ओवरऑल पारी की बात करें तो आउट होने से पहले केदार जाधव ने 216 गेंदों में 21 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 84 की स्ट्राइक रेट से 182 रन बनाए. यानी सिर्फ 25 गेंदों में बाउंड्री के जरिए 114 रन बनाए. उनकी इस पारी की अब खूब सराहना हो रही है. बता दें कि जाधव ने भारत के लिए आखिरी मैच फरवरी 2020 में खेला था, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ था. इस मैच के बाद से वह टीम से बाहर हैं.
Kedar Jadhav की बदौलत महाराष्ट्र ने बनाए 601 रन
गौरतलब है कि केदार जाधव की तूफानी पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने पहली पारी 5 विकेट पर 601 रनों पर घोषित कर दी और 198 रनों की बढ़त ले ली. इससे पहले झारखंड ने पहली पारी में 403 रन बनाये. दूसरी पारी में झारखंड ने चौथे दिन तक 2 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए हैं. इस वजह से मैच ड्रॉ पर ख़त्म हुआ.
इसके अलावा अगर केदार जाधव के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 73 वनडे क्रिकेट मैचों की 52 पारियों में 1,389 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 6 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 42 पारियों में 27 विकेट भी लिए हैं. केदार ने 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 6 पारियों में 20.33 की औसत से 122 रन बनाए हैं.