एमएस धोनी के बाद CSK का कप्तान बनेगा 26 साल का खिलाड़ी, चेन्नई के ही दिग्गज खिलाड़ी ने लगाई मुहर

Published - 15 Apr 2023, 12:18 PM

एमएस धोनी के बाद CSK का कप्तान बनेगा 26 साल का खिलाड़ी, चेन्नई के ही दिग्गज खिलाड़ी ने लगाई मुहर

अपनी कप्तानी में चार बार आईपीएल खिताब जीतने वाले एमएस धोनी चोट के बावजूद भी सीएसके (CSK) के लिए अहम योगदान दे रहे हैं. धोनी साल 2008 से सीएसके की कप्तानी संभाल रहे हैं. कई क्रिकेट एक्सपर्ट ये दावा कर चुके हैं कि धोनी के लिए ये आखिरी सीज़न हो सकता है. लेकिन ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि धोनी के संन्यास के बाद सीएसके की कप्तानी का ज़िम्मा किस खिलाड़ी के कंधे पर होगा इस सवाल का जवाब धोनी के पुराने साथी और सीएसके के पूर्व बल्लेबाज़ केधार जाधव ने दिया है. उन्होंने बताया कि धोनी के संन्यास के बाद सीएसके का कप्तान कौन होने वाला है.

ये खिलाड़ी संभालेगा कप्तानी

दरअसल केदार जाधव ने जियो सिनेमा से बात करते हुए इस बात से पर्दा हटा दिया और बताया की सीएसके (CSK) का अगला कप्तान कौन होगा. उन्होंने कहा

"मुझे लगता है कि धोनी के बाद सीएसके की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथ में होगी. बेन स्टोक्स भी सीएसके के कप्तान हो सकते हैं लेकिन उन्हें इस बार शानादार खेल दिखाना होगा. मेरे हिसाब से ऋतुराज गायकवाड़ सीएसके के लिए सही कप्तान होंगे".

गुजरात जीतेगी खिताब- केदार जाधव

दरअसल केदार जाधव ने अपनी भविष्यवाणी करते हुए डिफेडिंग चैंपियन को ही आईपीएल 2023 का दावेदार बता दिया. उन्होंने कहा

"मुझे लगता है कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस इस बार का खिताब अपने नाम करेगी".

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात ने अबतक एक ही मुकाबले को गवांया. चार मैच में खेलते हुए गुजरात ने 3 मैच को अपने नाम किया है. टीम के सभी खिलाड़ी इस बार अच्छी लय में दिख रहे हैं.

ये खिलाड़ी जीतेगा औरेंज कैप

दरअसल केदार जाधव का मानना है कि पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन इस बार आईपीएल 2023 में सबसे ज़्यादा रन बनाएंगे उनका बल्ला इस बार बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. शिखर धवन ने अबतक 233 रन बनाया है. उनके सर पर औरेंज कैप सजी हुई है. शिखर धवन की फॉर्म को देखते हुए इस बार वह सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं. हैदाराबद के खिलाफ उन्होंने 99 रन की नाबाद पारी खेली थी. पंजाब किंग्स अंक तालिका में 6 नंबर पर विराजमान है.

यह भी पढ़ें: “अब साईं बाबा भी कुछ नहीं कर सकते”, वार्नर ने पृथ्वी शॉ को प्लेइंग-XI से किया बाहर, तो फैंस ने मीम्स के जरिए उड़ाया मजाक

Tagged:

MS Dhoni IPL 2023 csk