Kedar Jadhav: भारत में क्रिकेट का घरेलू सीजन शुरु हो चुका है. टी 20 फॉर्मेट के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद 50 ओवरों की विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) का आगाज भी हो चुका है. ये टूर्नामेंट्स राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे क्रिकेटर्स की वापसी और नए क्रिकेटरों के लिए अपना हुनर दिखाने का बड़ा मंच होते हैं. भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए IPL 2024 से पहले अपनी फॉर्म और फिटनेस का परिचय दिया है.
Kedar Jadhav का बेहतरीन अर्धशतक
विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने झारखंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया है. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जाधव ने 50 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 7 चौके शामिल थे. केदार की इस पारी की दम पर ही महाराष्ट्र 50 ओवर में 4 विकेट पर 355 का स्कोर खड़ा कर पाई.
जाधव की नजर IPL पर
केदार जाधव (Kedar Jadhav) की नजर IPL 2024 पर है. IPL 2023 से पहले ही हुई नीलामी में वे अनसोल्ड रहे थे लेकिन सीजन के बीच में उन्हें RCB ने खरीदा था. 38 साल के जाधव चाहेंगे कि आने वाले सीजन में उन्हें भरपूर मौके मिले ताकि वे अपनी क्षमता साबित कर सकें. बता दें कि केदार मध्यक्रम के आक्रामक बल्लेबाज होने के साथ साथ उपयोगी स्पिन गेंदबाज भी हैं.
केदार जाधव के करियर पर एक नजर
फरवरी 2020 में आखिरी बार भारतीय टीम की जर्सी में नजर आए केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने टीम इंडिया की तरफ से 73 वनडे और 9 टी 20 मैच खेले हैं. वनडे में 1389 रन और 27 विकेट लेने वाले जाधव ने टी 20 में 122 रन बनाए हैं. कुल 95 IPL मैचों में जाधव के नाम 4 अर्धशतक की सहायता से 1208 रन बनाए हैं. 38 साल के जाधव के लिए अगर मौका मिलता है तो IPL का अगला सीजन उनके लिए आखिरी सीजन हो सकता है.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले खतरनाक फॉर्म में लौटा एमएस धोनी का चेला, सिर्फ 19 रन देकर झटके इतने विकेट
ये भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें